काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दो छात्रों का गुट भिड़ा, हुई जमकर तोड़फोड़

रिपोर्ट—के.एन शुक्ला

वाराणसी। वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक बार फिर छात्र गुट आमने-सामने हो गए जिसके बाद दोनों छात्र गुटों में जमकर मारपीट हुई । करीब 1 घंटे तक चली छात्र गुटों में झड़प के बाद मौके पर पहुंची लंका थाना क्षेत्र की पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने किसी तरह मामले को शांत कराया उसके बावजूद एक छात्र गुट दूसरे छात्र गुट पर आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए है।

 काशी हिंदू विश्वविद्यालय में  दो छात्रों का गुट भिड़ा, हुई जमकर तोड़फोड़

दरअसल पूरा मामला काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बिरला छात्रावास और अय्यर छात्रावास का है। जहां काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बिरला छात्रावास में रहने वाला बीपीएड और एमपीएड के दो छात्र अय्यर छात्रवास में नास्ता करने पहुचे।

bhu2

जहां आईटी के कुछ छात्रों से कहा सुनी हुई , जिसके बाद अय्यर छात्रावास के रहने वाले छात्रों ने बिरला के दोनों छात्रों को पीट दिया, दोनों छात्र अपने हॉस्टल पहुंचे और दुबारा करीब 50 की संख्या में अपने दोस्तों को लेकर आएं और हॉस्टल में जमकर तोड़फोड़ की। हॉस्टल में जो भी मिला है उसको छात्र पीटते गए, जो भी गाड़ी मिली उसको तोड़ते गए ऐसे में करीब 1 घंटे तक चले गुरिल्ला युद्ध की वजह से पूरे परिसर में अराजकता का माहौल बना रहा।

bhu3

अय्यर छात्रावास के छात्रों का आरोप है कि आए दिन बाहरी हॉस्टल के छात्र आकर यहां पर खाना खाते हैं और छात्रों से बदतमीजी करते हैं। आज यहां उन को रोके जाने पर उन्होंने मारपीट शुरु कर दी वहीं प्रॉक्टोरियल बोर्ड पर छात्रों का आरोप था कि प्रोक्टरोयल बोर्ड के जवान मौजूद थे लेकिन उनके सामने छात्र सबको मार रहे थे और यह इन्होंने किसी को रोकने की कोशिश भी नहीं की।

bhu4

यह भी पढ़े: दिल्ली यूनिवर्सिटी में फिर से गूंजेगा छात्र राजनीति का ककहरा, आज हो रहे छात्रसंघ चुनाव

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको शांत कराएं दिया है उसके बावजूद आक्रोशित के छात्रावास के छात्र अपनी बिरला छात्रावास के छात्रों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।

LIVE TV