कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को सुनहरा तमगा दिलाने वाला अब बनेगा महाराष्ट्र का DSP

नई दिल्ली| गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान राहुल अवारे को पुलिस उप-अधीक्षक नियुक्त करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। राहुल अवारे को अगले सप्ताह ही यह कार्यभार सौंपा जा सकता है।

कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को सुनहरा तमगा दिलाने वाला अब बनेगा महाराष्ट्र का DSP

कॉमनवेल्थ गेम्स की फ्री स्टाइल रेसलिंग में देश को सुनहरा तमगा दिलाने वाले राहुल ने बताया कि वह बचपन से ही आर्मी या पुलिस की वर्दी को लेकर काफी उत्सुक हैं।अवारे (57 किग्रा ) ने एक रोचक मुकाबले में कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी को 15-7 से हराकर शीर्ष सम्मान हासिल किया। यह उनके करियर में राष्ट्रमंडल खेलों का पहला पदक है।

राहुल ने बताया कि उनके पिता बालासाहेब 1999 के करगिल युद्ध की कहानियां राहुल को सुनाया करते थे। बस तीभी से उनके दिल में वर्दी को लेकर एक उमंग जाग उठी। राहुल ने बताया, ‘मैं जब 8-9 साल का था तब करगिल युद्ध चल रहा था।’
यह भी पढ़ें: एशियाई खेलों के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा इंडोनेशिया
उन्होंने बताया, ‘पिताजी मुझे उसके बारे में अखबार पढ़कर बताते थे। बीड जिले के पटोदा तालुका से आर्मी के तीन जवान शहीद हो गए थे। हमारे गांव के भी एक जवान शहीद हो गए थे, उनका नाम नवनाथ वालेकर था। यह खबर सुनकर मैं बहुत दुखी हो गया था। तभी मैंने सोचा था कि मैं आर्मी या पुलिस इंस्पेक्टर बन कर देश की रक्षा करूंगा।’

 

LIVE TV