बाल साक्षरता की अनोखी मिशाल गढ़ता है ये स्कूल, जानकार चौंक जायेंगे आप

रायपुर| करो मेहनत से तुम सब पढ़ाई बबुआ, नाहीं जीवन होई आगे दुखदायी बबुआ । पढ़ लिख लेबौ तौ ज्ञान बढ़ जाई, चाहे जहाँ रहीबो सम्मान बढ़ जाई । आज विश्व साक्षरता दिवस है। शिक्षा के महत्व को समझने और आत्मसात करने का दिन। छत्तीसगढ़ के भरूवाडीह कला गांव स्थित सरकारी स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थी इस मामले में हम सभी से आगे हैं।

बाल साक्षरता की अनोखी मिशाल गढ़ता है ये स्कूल, जानकार चौंक जायेंगे आप

यहां बिन अवकाश, साल के 365 दिन पढ़ाई होती है। राजधानी रायपुर के तिल्दा विकासखंड स्थित इस गांव का शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रविवार को भी खुलता है। दिवाली हो या होली, रक्षाबंधन हो या ईद, बैसाखी हो या क्रिसमस, स्कूल की घंटी हर दिन बजती है।

साल के 365 दिन ज्ञान की गंगा अबाध बहती है, बहती रहती है। यह सब हो पाया यहां के ग्रामीणों की शिक्षा के प्रति गहरी समझ के कारण। तीन बरस हो गए, इस सरकारी पाठशाला में किसी भी दिन छुट्टी नहीं हुई। रविवार, होली, दिवाली को जब देशभर के अन्य स्कूल, कॉलेजों और कार्यालयों में सन्नाटा रहता है, इस पाठशाला में बच्चों की आवाज गूंजती है। एक हजार की आबादी वाले इस गांव की पाठशाला में 54 बच्चे पढ़ते हैं।

तीन साल पहले यहां अलग-अलग कक्षाओं में छह विषयों को पढ़ाने वाले मात्र दो शिक्षक थे। शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। तब पाठशाला के एक शिक्षक दिनेश कुमार वर्मा ने गांव के सरपंच के समक्ष प्रस्ताव रखा कि अगर गांव वाले चाहें तो इस पाठशाला को हम रोज खोल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे ऊँचीं लिफ्ट, जिसकी ऊंचाई जानकार आप हो जायेंगे हैरान

गांव वालों ने सहमति दी और शिक्षक दिनेश ने हर दिन विद्यालय आने की जिम्मेदारी ले ली। वे 12 किलोमीटर की दूरी तय कर रोज विद्यालय पहुंचते हैं। जिस दिन किसी कारणवश वे विद्यालय नहीं आते, तब गांव के किसी शिक्षित व्यक्ति को यह जिम्मेदारी दी जाती है। रविवार व त्योहार के दिन भी बच्चों की कक्षाएं लगाकर उनके प्रभावित पाठ्यक्रम को पूरा किया जाता है।

विद्यालय में बच्चों को स्वावलंबन की भी सीख दी जाती है। गांव के बुजुर्ग उन्हें खेती-बाड़ी, दुनियादारी के गुर भी सिखाते हैं। विद्यालय में शिक्षकों ने अपने वेतन से रकम जुटाकर बच्चों के लिए वाद्ययंत्र खरीदे हैं। बच्चों को ढोल, तबला, मादर, हारमोनियम, बैंड बजाना सिखाया जाता है। खेलने के लिए वॉलीबॉल, बैडमिंटन और किक्रेट के साजोसामान भी उन्हें यहीं मिल जाते हैं।

LIVE TV