रजत पदक विजेता महिला धावक सुधा सिंह को CM देंगे तोहफा, बनेंगी गजेटेड ऑफिसर

लखनऊ| जहां एशियन गेम्स में भारत के खिलाड़ी देश की शान बढ़ाने के लिए अपनी पुरजोर कोशिश करते हैं और जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उनकी इन उपलब्धियों के लिए उत्तर प्रदेश के CM ने उनके लिए कुछ विशेष उपहारों की घोषणा की है।

रजत पदक विजेता महिला धावक सुधा सिंह को CM देंगे तोहफा, बनेंगी गजेटेड ऑफिसर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला धावक सुधा सिंह को ईनाम स्वरूप 30 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्हें राज्य सरकार में गजेटेड ऑफिसर के पद पर नौकरी भी दी जाएगी। 32 वर्षीय सुधा ने 18वें एशियन गेम्स में सोमवार को 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

मुख्यमंत्री ने मेडल जीतने के लिए बधाई देते हुए कहा कि सुधा ने लगन और परिश्रम के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन करके देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। पूरा राज्य इनकी इस शानदार उपलब्धि से गौरवान्वित है।

यह भी पढ़ें: #Asian Games : भालाफेंक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड पर जमाया कब्जा

गौरतलब है कि 2010 के एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली सुधा ने एशियन गेम्स 2018 के नौवें दिन महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।

सुधा ने नौ मिनट 40.03 सेंकेंड में दूसरा स्थान हासिल किया।  एक समय लग रहा था कि सुधा दोबारा गोल्ड मेडल जीत सकती हैं लेकिन वह बहरीन की विनफ्रेड यावी से पिछड़ गईं। विनफ्रेड ने नौ मिनट 36.52 सेकेंड का समय निकालते हुए गोल्ड मेडल जीता।

LIVE TV