गंगा किनारे रहने वालों की बढ़ी चिंता, तटबंध में शुरू हुआ कटाव
रिपोर्ट- विशाल गर्ग
लक्सर। पहाड़ों में हो रही बारिश के बाद लक्सर के पास से गुजर रही नीलधारा गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। गंगा के पास से लगती जिन किसानों की ज़मीन हैं उनकी चिंता भी बढ़ गई है।
गंगा के रौद्र रूप अख्तियार करने पर तटबंध में फिर शुरू हुए कटाव के चलते तटबंध में तीन चार जगह से कटाव हुआ है। हिस्सा टूट कर गंगा में समा गया। गंगा का जलस्तर बढ़ने पर गंगा ने रौद्र रूप अख्तियार कर लिया है।
तटबंध की मरम्मत में खर्च हुए 49 लाख रूपये पानी में बह गए है साथ ही मौके पर प्रशासनिक व सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर है लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिल पा रही।
यह भी पढ़े: जियो की केबल बिछाने पर व्यापारियों ने किया जिला प्रशासन का विरोध
तेज़ जलस्तर के चलते प्रशासन के भी हाथ पैर फूलने लगे है प्रशासन लाख दावे तो कर रहा है लेकिन बढ़ते जल स्तर से प्रशासन भी नस्मस्तक दिखाई पड़ रहा है। तटबंध की मरम्मत का कार्य भी जारी है गंगा का पानी फसलों में घुस गया है साथ ही एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि सभी बाढ़ चौकियों एवं तटीय इलाके के ग्रामीणों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है स्थिति पर बराबर नजर रखी जा रही है।