जियो की केबल बिछाने पर व्यापारियों ने किया जिला प्रशासन का विरोध
रिपोर्ट- सुनील सोनकर
मसूरी। पहाडों की रानी मसूरी अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिये देश ही नही बल्कि विदेशों में मशहूर है परन्तु मसूरी का स्थानीय और पालिका प्रशासन इस सौंदर्य को खत्म करने में लगा हुआ है। मसूरी पालिका प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते बिना किसी अनुमति के ठेकेदार द्वारा रिलांयस जियो की केबल हवा में डालने के लिये मसूरी में हर 50 मीटर की दूरी में पोल लगाये जा रहे है जिसका स्थानीय लोगो के साथ व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया है वही ठेकेदार को नगर पालिका परिषद के द्वारा सड़क को खोदकर भूमिगत केबिल डालने की अनुमति मिली है। जिसके लिये पालिका द्वारा शुल्क भी जमा करवाया गया है।
परन्तु लोगो द्वारा उक्त मामले की सूचना एसडीएम मसूरी जो वर्तमान में मसूरी नगर पालिका परिषद के प्रशासक के पद पर भी नियुक्त है और अधिशासी अधिकारी को भी ठेकेदार द्वारा लगाये जा रहे अनाधिकृत रूप से पोलों के बारे में सूचना दी गई है परन्तु दोनो अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई। जिससे लोगो को अंदेशा है कि पूरे मामले को लेकर एक बहुत बडे भ्रष्टाचार अंजाम दिया गया है।
एसडीएम मसूरी मीनाक्षी पटवाल से अनाधिकृत रूप से लगाये जा रहे पोलो के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि उनको मीडिया के माध्यम से उक्त सूचना मिली है और अगर कोई मामले की लिखित में शिकायत करता है तो जांच करवाकर कार्यवाही की जायेगी। वही एसडीएम मसूरी के बयान भी पूरे मामले में बहुत कुछ बयान करते है।
मसूरी के व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि मसूरी में खम्बे लगाकर हवा में रिलायंस जियो कम्पनी की के केबल का जाल बिछाने की कोशिश की जा रही है जबकि उक्त केबल को भूमिगत डालने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि मसूरी पालिका के अधिशासी अधिकारी एम.एल.शाह द्वारा भ्रष्टाचार कर ठेकेदार द्वारा किये जा रहे अवैध कार्य को रोकने की बजाय आखें बंद कर ली गई है जबकि उनको उक्त मामले की शिकायत भी की जा चुकी है।
यह भी पढ़े: पति की हत्या के बाद न्याय नहीं मिला तो पत्नी ने राष्ट्रपति से मांगी पूरे परिवार के लिए इच्छा मृत्यु
उन्होंने कहा कि अगर मसूरी में लगाये जा रहे पोलों के कार्य को तत्काल रोकने के साथ लगाये गए पोलो को हटाया नही गया तो वह मसूरी नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ उग्र आदोंलन करेंगे। उन्होंने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत भ्रष्टाचार में जीरो टालरेंस की बात करते है परन्तु राजधानी से कुछ ही दूरी पर स्थापित नगर पालिका में आये दिन बड़े-बड़े घोटाले हो रहे है पालिका में मानो भ्रष्टाचार की बाढ आ गई है परन्तु कोई भी इस संबध में कार्यवाही करने को तैयार नहीं है।
ठेकेदार आर0कठैत द्वारा बताया कि चम्बा से मसूरी तक उनको रिलायंस जियो के केबिल डालने का काम दिया गया है। वह बारिश होने के चलते सड़क खोदकर केबिल डालना संभव नही है ऐसे में पोलो के माध्यम से केबल को हवा में डालने का काम किया जा रहा है।