बुलेट दीवानों के लिए खुशखबरी, Royal Enfield की 650cc इंजन वाली दोनों नई बुलेट की बुकिंग नवंबर से, जानें फीचर
बाइक के दीवानों के लिए Royal Enfield हमेशा से फस्ट चॉइस रहती है और बुलेट का कोई भी नया मॉडल आने के तुरंत ही बाद वाइक लवर्स के दिमाग में एक ही सवाल रहता है कि अब अगला मॉडल कब लांच होगा। अब उन लोगों का का इंतजार खत्म हुआ। कंपनी ने कुछ दिनों 650 सीसी इंजन की दो नई बुलेट लॉन्च करने की घोषणा की थी। बुलेट लवर्स को तभी से बेसब्री से इनकी लॉन्चिंग और बुकिंग डेट का इंतजार है। अब कंपनी के एमडी ने इनकी बुकिंग शुरू करने के बारे में जानकारी दी है।
रॉयल एनफील्ड की बुलेट बाइक लवर्स की टॉप चॉइस में रहती है। कुछ दिनों पहले कंपनी ने 650 सीसी इंजन की दो नई बुलेट लॉन्च करने की घोषणा की थी। बुलेट लवर्स को तभी से इनकी लॉन्चिंग और बुकिंग डेट का इंतजार है। अब कंपनी के एमडी ने इनकी बुकिंग शुरू करने के बारे में जानकारी दी है।
Royal Enfield के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ लाल ने कहा है कि रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 और Continental GT 650 की बुकिंग इसी साल नवंबर 2018 से शुरू हो जाएगी। बुकिंग के बाद जल्द ही इनकी डिलिवरी भी शुरू कर दी जाएगी। गौरतलब है कि इन दोनों बुलेट को 2017 EICMA Motor Show में पेश किया गया था।
यह भी पढ़े: ‘रीढ़ की सर्जरी में अब नहीं रहा उम्र का बंधन’
आपको बता दे कि पहले कंपनी की यह योजना थी कि ये दोनों बुलेट पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च की जायें पर बाद मे यह तय हुआ कि बुलेट
भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक साथ लॉन्च की जाएंगी। लॉन्चिंग के समय 650 सीसी वाली ये दोनों मोटरसाइकल का लिमिटेड स्टाक है। पहले 2018 की शुरुआत में इनकी ग्लोबल लॉन्च की योजना थी, लेकिन अब साल के अंत में लॉन्चिंग होगी।
ये हैं ख़ास फीचर
रॉयल एनफील्ड की नई इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बुलेट में 650सीसी, पैरेलल ट्विन, आॅइल कूल्ड इंजन दिए जाएंगे। ये इंजन 47.7 पीएस का पावर और 52 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर सकेंगे। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। यह गियरबॉक्स पहली बार किसी रॉयल एनफील्ड बाइक में दिया जाएगा। Interceptor 650 रेट्रो डिजाइन मोटरसाइकल होगी, तो वहीं Continental GT 650 का लुक कैफे रेसर जैसा होगा। इनकी कीमत, माइलेज का खुलासा लॉन्चिंग के बाद ही हो सकेगा।