चारा घोटाला पड़ रहा यादव जी पर भारी, लालू की जमानत याचिका हुई खारिज

नई दिल्ली| एक तरफ जहां राजद प्रमुख लालू यादव अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं वहीँ दूसरी तरफ कोर्ट ने चारा घोटाले में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। देखा जाए तो ये बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के लिए बड़ा झटका है। उनकी मुश्किलें हैं कि ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। अब इसे या तो उनकी बदकिस्मती कहेंगे या उनके किये का फल।

चारा घोटाला पड़ रहा यादव जी पर भारी, लालू की जमानत याचिका हुई खारिज

खैर वजह चाहे जो भी रही हो लेकिन उम्र के इस मोड़ पर इतनी परेशानियां एक साथ आना उनके लिए किसी सदमें से कम नहीं है। बता दें कि रांची हाईकोर्ट ने उनकी औपबंधिक जमानत याचिका को खारिज कर दिया। और साथ ही 30 अगस्त को सरेंडर करने आदेश दिया है। सुनवाई जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की कोर्ट में हो रही थी।

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने लालू यादव की ओर से पक्ष रखा और जमानत अवधि को बढ़ाने का आग्रह किया लेकिन कोर्ट ने इसे ठुकरा दिया।

यह भी पढ़ें: गुजरात में बोले PM मोदी -“मैं समयबद्ध तरीके से सपने पूरे करने की कोशिश कर रहा हूं”

इससे पहले 17 अगस्त को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद की जमानत की अवधि को 27 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया था। सुनवाई के दौरान आरजेडी सुप्रीमो के अधिवक्ता ने कोर्ट को जानकारी दी कि वे पूर्णतया स्वस्थ नहीं हुए हैं, इसलिए उनकी जमानत की अवधि को 3 माह के लिए बढ़ा दिया जाए। लेकिन कोर्ट ने 20 से 27 अगस्त के बीच मात्र सात दिन के लिए अवधि बढ़ाई।

बता दें कि स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए लालू प्रसाद की ओर से जमानत अवधि को तीन महीने बढ़ाने की मांग पिछली कुछ सुनवाई से हो रही है। इससे पहले हाईकोर्ट ने उनकी जमानत की अवधि को 6 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया था। ये अवधि 15 अगस्त को खत्म हो गई थी।

LIVE TV