गुजरात में बोले PM मोदी -“मैं समयबद्ध तरीके से सपने पूरे करने की कोशिश कर रहा हूं”

गुजरात| पीएम मोदी बोले, देश में एक समय था जब देश में बैंक तो थे लेकिन देश का गरीब बैंकों में प्रवेश नहीं कर पाता था और एक आज का समय है, हमनें बैंकों को ही गरीब के घर के सामने लाके खड़ा कर दिया है। हमने सरकारी ठेकेदारों पर नहीं परिवार पर भरोसा किया। सौभाग्य योजना से हर घर में बिजली कनेक्शन होगा।
गुजरात में बोले PM-"मैं समयबद्ध तरीके से सपने पूरे करने की कोशिश कर रहा हूं"
पीएम ने कहा, आपने मुझे बड़ा बनाया, गुजरात ने मेरी परवरिश की। मैं समयबद्ध तरीके से सपने पूरे करने की कोशिश कर रहा हूं। हर को बिजली देने का सपना पूरा होगा। 2022 तक हर भारतीय के पास अपना घर होगा। अब खबरें गरीबों के घर बनने, सजावट की आती हैं।
मोदी ने कहा, अब दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गरीब के अकाउंट में पूरे 100 पैसे पहुंचते हैं। बेईमानी पूरी तरह से बंद हो गई है। देश के सामान्य लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहें है।
यह भी पढ़ें: बिहार के 39वें राज्यपाल बने लालजी टंडन, मुख्य न्यायाधीश मुकेश भाई ने दिलाई शपथ
रक्षा बंधन का पर्व सामने हो और गुजरात में एक लाख से भी अधिक परिवारों और बहनों को उनके नाम से अपना घर मिले मैं समझता हूं रक्षा बंधन का इसे बड़ा कोई उपहार नहीं हो सकता। गुजरात में घर-घर जल से नल का अभियान शुरू हुआ है।

पीएम ने वलसाड में पानी के लिए 600 करोड़ रुपए की परियोजना की शुरुआत। उन्होंने कहा कि पानी का संकट महिलाओं को झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि रक्षबंधन पर घर देकर खुशी महसूस हुई। पीएम मोदी ने कहा, घर देकर भाई के रूप में खुशी महसूस कर रहा हूं।

अपना घर हो तो सपने सजने लगते हैं। उन्होंने आवास योजना के तहत एक लाख महिलाओं को घर दिया। वलसाड में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से पीएम मोदी बातचीत कर रहे हैं।

LIVE TV