विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, फेसबुक पर युवक ने की अभद्र टिप्पणी

रिपोर्ट- विपिन कुमार

उन्नाव। पुरवा विधानसभा से विधायक अनिल सिंह को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद से लगातार धमकी मिल रही है। पुरवा विधायक अनिल सिंह को विदेश से एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पे लगातार गाली गलौज सहित जान से मार देने की धमकी दी जा रही है। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के हस्ताक्षेप के बाद अचलगंज थाना में आईपीसी मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

anil singh

जानकारी के अनुसार पुरवा विधायक अनिल सिंह के फेसबुक का एक पोस्ट क्षेत्र के प्रधान पुत्र दीपक त्रिवेदी द्वारा पंद्रह अगस्त को शेयर किया गया था जिस पोस्ट में पुरवा विधायक एवं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक एक दूसरे से हाथ जोड़कर मिलते हुए नजर आ रहे है। जिस पर दीपक त्रिवेदी के फेसबुक मित्र  बबलू बबलू (बबलू गौतम) द्वारा विधायक एवं दीपक त्रिवेदी को अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज से भरा कमेंट किया गया था।

उसके बाद लगातार बबलू बबलू द्वारा पुरवा विधायक अनिल सिंह व दीपक त्रिवेदी को जान से मार देने की बात कही जा रही थी। साथ ही बबलू गौतम भाजपा का काम जल्द खत्म होने की बात भी कह रहा है। बबलू बबलू की फेसबुक आईडी खागांलने के बाद पता चला कि यह व्यक्ति किसी के इशारे पर विदेश से धमकियां दे रहा है।

यह भी पढ़े: विधानसभा सदन के पहले ही दिन सपा ने किया जोरदार प्रदर्शन, धरने पर बैठे कार्यकर्ता

विधायक अनिल सिंह द्वारा  बताया गया कि राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग भी की गई थी हो सकता है उसी से व्याकुल होकर ऐसा किया जा रहा हो या इस घटना के पीछे कोई राजनैतिक षड्यंत्र भी हो सकता है जो सीधा गोली मार देने की धमकी दे रहा है। हालांकि पुलिस से शिकायत के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है। अंचलगंज थाने में प्रधान दीपक की तहरीर पर आईपीसी 66ए आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV