फेक न्यूज पर अब लगेगी लगाम, भारत सरकार और वॉट्सऐप ने बनाया ये ‘मास्टर प्लान’

नई दिल्ली केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को वाट्स एप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस डेनियल्स को भारतीय कानूनों का पालन करने और देश में इंस्टैंट मैसेंजिग प्लेटफार्म के दुरुपयोग पर रोक के लिए ‘उचित’ कदम उठाने को कहा।

फेक न्यूज

डेनियल्स की आईटी मंत्री से हुई इस मुलाकात से पहले कई मॉब लिचिंग की घटनाओं का संबंध इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफार्म पर फर्जी संदेशों और गलत जानकारी के दुष्प्रचार से जुड़ा पाया गया था।

मंत्री ने इस बैठक के बाद एक ट्वीट में कहा, “वाट्स एप के सीईओ क्रिस डेनियल्स आज मुझसे मिले। मैंने लोगों के सशक्तीकरण में वाट्स एप की भूमिका की सराहना की, साथ ही वाट्स एप के दुरुपयोग को लेकर देश की चिंताओं से उन्हें अवगत कराया तथा आग्रह किया वे इन चिंताओं को दूर करने के लिए उचित कदम उठाएं।”

यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख मुझसे महज एक मिनट के लिए ही मिले : सिद्धू

प्रसाद ने डेनियल्स से भारत में एक शिकायत अधिकारी की तैनाती, एक कॉपोरेट इकाई स्थापित करने और देश के कानूनों का पालन करने का आग्रह किया। प्रसाद ने कहा, “उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि वे जल्द ही इन सभी पर कदम उठाएंगे।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV