कांग्रेस में हुई इस ‘बयान बहादुर’ की वापसी, भाजपा ने राहुल से मांगा जवाब

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के बयान बहादुर, जिनके बयानों की वजह से कांग्रेस पार्टी की लगातार किरकीरी होती रही है। साथ ही साथ इसका उनके बयानों का खामियाजा कांग्रेस पार्टी को चुनावों में भुगतना पड़ा। उन्हीं नेता की फिर से कांग्रेस पार्टी में वापसी हो गयी है। जी हां हम बात कर रहें हैं मणिशंकर अय्यर की, जिनकी कांग्रेस पार्टी में वापसी को लेकर भाजपा ने आड़े हाथों लिया है।

मणिशंकर अय्यर

दरअसल पूरा मामला पिछले साल गुजरात चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान देने वाले कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर को पार्टी ने उनको निलंबित कर दिया था।

लेकिन 9 महीने के बाद उनकी फिर से पार्टी में वापसी हो गई है। मणिशंकर अय्यर की वापसी पर बीजेपी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। अय्यर की वापसी पर घिरी कांग्रेस अय्यर की पार्टी में वापसी के बाद बीजेपी ने कांग्रेस से इसपर जवाब मांगा है।

यह भी पढ़ेंःअगर आपके पास है आधार कार्ड, तो ये फीचर जरूर जान लें, जल्द होगा लागू

रविवार को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि मणिशंकर अय्यर की वापसी से पीएम मोदी और पिछड़े वर्ग का अपमान हुआ है, इस पर राहुल गांधी को जवाब देना होगा।

संबित ने कहा, “मोदी को लेकर मणिशंकर ने जो कुछ कहा था कि वो एक टिप्पणी नहीं थी, न ही सिर्फ एक प्रधानमंत्री की बेइज्जती थी, बल्कि वो एक जातिवादी टिप्पणी थी। जो शख्स पिछड़ा है और उस व्यक्ति को, प्रधानमंत्री को, जो गरीब है, आप उसे कहते हैं कि आप नीच आदमी हैं तो स्वाभाविक रूप से ये पूरे पिछड़े वर्ग के लिए एक गाली है।”

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को लेकर ‘नीच किस्म का आदमी’ विवादित टिप्पणी की थी।

LIVE TV