कांग्रेस के लिए सिद्धू बने सिरदर्द, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की देशद्रोह लगाने की मांग
रिपोर्ट- सईद राजा
इलाहाबाद। आये दिन अपने नेताओं के विवादित बयानों से घिरी कांग्रेस पार्टी उबर भी नही पा रही है कि पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान जा कर पार्टी को विवादों के कठघरे में फिर से खड़ा कर दिया है। बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता इसको राजनीतिक मुद्दा बना कर सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर राजनीतिक पार्टियां मुद्दा बना कर अब विरोध पर उतर आई है। इलाहाबाद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस सुभाष चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की । प्रदर्शनकारियों ने काग्रेस पार्टी से सिद्धू को पार्टी से निकालने की मांग भी की।
प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से आये दिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा है और हमारे सैनिकों के ऊपर हमले पर हमला कर रहा है ऐसे वक्त पर नवजोत सिद्धू का वहां जाना और वहाँ के प्रधानमंत्री से मिलना शहीद सैनिकों का अपमान करने के बराबर है।
यह भी पढ़े: पाकिस्तान के ‘किंग’ बने इमरान खान, पीएम पद की ली शपथ, 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर संभाली सत्ता
कार्यकर्ताओं ने कहा कि सिद्धू के ऊपर राष्टद्रोह का मुकदमा होना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने भारत सरकार से मांग किया कि नवजोत सिद्धू को भारत से निकाल कर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देना चाहिए। सिद्धू का पाकिस्तान आर्मी चीफ बाजवा के साथ गले मिलने वाली तस्वीर वायरल हो रही है जिससे कि सिद्धू सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे है।