मैट्रिमोनियल साइट्स के ज़रिये ज़िन्दगी से खेलता था यह शख्स, जानें कारनामें
रिपोर्टर- अकरम खान
नोएडा। अगर आप मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए अपना जीवनसाथी चुनने की सोच रहे हैं, तो जरा सावधान हो जायें। क्योंकि यह खबर आपके लिए है। नोएडा पुलिस ने एक ऐसे नटवरलाल को गिरफ्तार किया है।
जोकि मैट्रिमोनियल साइट्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिलाओं से शादी करने के बाद पैसा और जेवरात लेकर फरार हो जाता था। पुलिस ने आरोपी के साथ उसकी कथित बहन को भी गिरफ्तार कर लिया है।
आंखों में शादी के हसीन सपने लिए अगर आप अपने जीवनसाथी को चुनने के लिए मैट्रिमोनियल साइट्स को सर्च कर रहे हैं, तो जरा सावधान हो जाइए।
क्योंकि हो सकता है कि जिस जीवनसाथी को आप सात फेरों के साथ सात जन्मों का जीवनसाथी समझे वो आपकी जीवन भर की कमाई को लेकर रफूचक्कर हो जाए।
जी हां… पुलिस की गिरफ्त में आया तरुण शर्मा है। जोकि खुद को एक न्यूज़ एजेंसी का डायरेक्टर बताकर मैट्रिमोनियल साइट्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर अच्छी नौकरी पेशा महिलाओं को शादी के झांसे में फंसा कर पहले शादी करता और उसके बाद दो-तीन दिन के अंदर ही महिला को विश्वास में लेकर सारा रुपया और जेवरात लेकर रफूचक्कर हो जाता। कैसे यह भोली-भाली महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था। वह हम आपको बताते हैं।
दरअसल, तरुण शर्मा अपनी एक कथित बहन के साथ प्रोफाइल देखने के बाद संपर्क करने वाली महिलाओं के परिवार से बात करता और बताता कि परिवार में उसके माता-पिता नहीं है। सब कुछ उसकी बहन ही देखती है।
महिला के साथ होने की वजह से लोग उस पर विश्वास कर लेते। इसके अलावा महिला के परिवार को झांसे में लेने के लिए इस फर्जी दूल्हे ने एक ऑफिस भी बना रखा था। और एक न्यूज़ एजेंसी का खुद को डायरेक्टर बताकर 20 लाख रुपए महीने तनखा लेने की भी बात करता था।
शादी करने वाली महिला और उसके परिवार को कोई शक नहीं हो। इसके लिए बाकायदा आधार कार्ड, गाड़ी, ऐश और आराम की फर्जी तस्वीरे दिखाकर शादी करने वाली महिला के परिवार को झांसे में ले लेता था।
दिल्ली-एनसीआर में फर्जी मैट्रिमोनियल साइट्स पर महिलाओं के साथ शादी कर धोखाधड़ी करने के कई मामले सामने आने के बाद गौतम बुद्ध नगर पुलिस के सामने भी एक फरियादी महिला पहुंची। जिसने इस फर्जी दूल्हे की पूरी कहानी पुलिस को बताई।
मामला गंभीर होने पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा लिख जांच शुरू की, जिसके बाद इस जालसाज दूल्हे की हकीकत सामने आती रही और कई जगह यह मुकदमों में वांछित होने की वजह से 25 हजार रुपये का इनामी भी बन गया।
पुलिस लगातार फर्जी दूल्हे और उसकी कथित बहन को तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बनारस में शादी रचाने जा रहे इस जालसाज दूल्हे और साथ में उसकी कथित बहन को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई फर्जी मोहरे, चेक बुक, एग्रीमेंट, पासबुक, एक गाड़ी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, 5 मोबाइल फोन और एक गाड़ी की फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की है।
वहीँ नटवरलाल दूल्हे की गिरफ्त में आने के बाद नोएडा में मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला और उसकी बूढ़ी मां भी एसएसपी गौतम बुद्ध नगर के सामने पहुंच गए और खुद की जिंदगी भर की कमाई लूटने वाले इस नटवरलाल दूल्हे को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की।
पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी तरुण शर्मा ने उससे शादी की और खुद को कंपनी का डायरेक्टर बताने के बाद शादी के 4 दिन के बाद ही सारे जेवरात और घर लेने के लिए रिटायरमेंट के बाद मां ने दिए पैसों को भी धोखे से निकाल कर गायब हो गया, जिसके बाद पीड़ित महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई और दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हो गई।
नोएडा में फर्जी दूल्हा और उसकी बहन की गिरफ्त में आने के बाद जिसने भी इनकी कहानी सुनी वह सन्न रह गया। क्योंकि अक्सर लोग आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में वक्त की कमी की वजह से मैट्रिमोनियल साइट्स को ही जीवन साथी चुनने के लिए सबसे बेहतरीन तरीका मानते हैं।
यह भी पढ़ें:- महिला की हत्या से गांव में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस के उड़े होश
लेकिन इस वारदात के बाद लोग जरूर सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर सोशल साइट्स और मैट्रिमोनियल साइट्स जीवन भर के रिश्ते के लिए क्या वाकई ही भरोसेमंद है।
क्योंकि आरोपी तरुण शर्मा ने जिस तरह से फर्जी प्रोफाइल बनाकर दो दर्जन से ज्यादा महिलाओं से जिंदगी भर कि उनकी कमाई लूट ली। उससे नहीं लगता कि आंख बंद कर इन सोशल साइट्स और मैट्रिमोनियल साइट्स पर आप सात जन्मों के रिश्ते निभाने वाला एक सही जीवन साथी तलाश कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें:- वीडियो से हुआ ट्रेन में चलने वाले खेल का पर्दाफाश, दूध के डिब्बे में रखी जाती है मदिरा
कहीं ना कहीं अपने बच्चों के लिए रिश्ते तलाशने वाले अभिभावकों को भी सचेत रहने की जरूरत है और इसके अलावा साइबर क्राइम की टीम को भी ऐसे आरोपियों की धरपकड़ के लिए तेज अभियान चलाने की जरूरत है।
देखें वीडियो:-