रुपये में गिरावट से निपटने के लिये जेटली ने सुझाया ये कारगर उपाय, नहीं पड़ेगा कोई असर
नई दिल्ली। रुपया के रिकार्ड स्तर पर नीचे गिरने के एक दिन बार केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में किसी भी प्रकार की अस्थिरता से निपटने के लिए भारत के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है।
भू-राजनैतिक दवाबों के साथ विदेशी मुद्रा के देश से बाहर जाने और कच्चे तेल की उच्च कीमतों के कारण रुपया मंगलवार को ऐतिहासिक निचले स्तर एक डॉलर के मुकाबले 70.08 रुपये तक पहुंच गया।
यह भी पढ़ेंः केजरीवाल ने आशुतोष का इस्तीफा किया नामंजूर, कहा- ‘इस जन्म तो नहीं करेंगें स्वीकार’
हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा बाजार में दखल देने से रुपये में गिरावट कुछ थमती दिखी।
मंगलवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद होने तक रुपया मजबूत होकर 69.90 रुपये प्रति डॉलर की दर पर बंद हुआ, जबकि सोमवार को यह 69.94 रुपया प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ेंः Jio GigaFiber ने स्वतंत्रता दिवस पर ग्राहकों को दिया ख़ास आॅफर, ऐसे उठायें फ़ायदा
जेटली ने ट्वीट किया, “विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में किसी भी प्रकार की अस्थिरता से निपटने के लिए भारत के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है।”
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के शोध विश्लेषक रुषभ मारू ने कहा, “उभरते और विकसित बाजारों की मुद्राएं भी गिर रही हैं, इसलिए आरबीआई बाजार में आक्रामकता से हस्तक्षेप नहीं कर रही है।”