सीएम योगी के गहरे कनेक्शन वाले प्राथमिक विद्यालय का गिरा लिंटर, गांव वालों ने बनाया वीडियो

रिपोर्ट- नदीम अहमद

अमरोहा। यूपी के अमरोहा जनपद के मेहंदीपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय प्लास्टर भरभराकर गिर गया। जिसकी हकीकत जनता सामने लाने के लिए गांव के ही जागरूक युवाओं ने इसका वीडियो बनाकर स्थानीय मीडिया कर्मिओं को इसलिए भेजा दिया।

सीएम योगी

क्योंकि ये कोई सामान्य स्कूल नहीं था। बल्कि वो स्कूल था। जहाँ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल का निरीक्षण किया था। और बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल का रंग-रोंगन कर स्कूल की खस्ता हालत की हकीकत मुख्यमंत्री से छुपाई थी।

पूरे मामले की बात करें, तो हसनपुर इलाके का ग्राम मेंहदीपुर ये वहीँ गांव है। जहाँ 26 अप्रैल को खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरिक्षण किया था। इसी गांव की प्रधान के घर सीएम ने भोजन किया और उसी घर के ठीक सामने वाले प्राथमिक विद्यालय में सीएम ने निरीक्षण किया था। और गांव में चौपाल कार्यक्रम के साथ-साथ कई लोगों की समस्याओं को भी सुना था।

मगर लगभग 3 महीनों में ही हालात बदल गए और उसी विद्यालय के खस्ता हालात की तस्वीरें सामने आ गयी।

बता दें आज सुबह स्कूल प्रांगण के स्थित एक कक्षा की छत के कुछ हिस्से का प्लास्टर अचानक भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही की इसका आभास पहले से होने के कारण उस कक्षा को कुछ दिन पहले ही खाली कर दिया गया था। वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।

मगर देखिये जिस वक़्त सीएम का इस विद्यालय में निरिक्षण था, तो किस तरह से विद्यालय की मरम्मत की गयी थी। और किस तरह से विद्यालय के हालात बदले गए थे। मगर 3 महीनों बाद ही विद्यालय की दीवारें कमजोर पड़ गयी और खुद-ब-खुद टूट टूटकर गिरने लगीं।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों का धरना प्रदर्शन, सपा नेता राम गोविंद चौधरी का मिला साथ

ग्रामीणों की मानें, तो विद्यालय की और भी कई दीवारें और छत खस्ता हालात हैं। मगर फिर भी प्रशासन और विद्यालय के अध्यापकों को किसी बड़े हादसे का इन्तजार है।

यह भी पढ़ें:- भू-माफियाओं के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे का लगाया आरोप

जब इस मामले में बीएसए से बात की गयी, तो उन्होंने जांच के बाद सम्बंधित कार्यवाही की बात कही है। मगर जिस तरह से योगी सरकार यूपी में बेहतर शिक्षा देनी की बात कर रहीं है। इस तरह की लगातार आई तस्वीरें सरकार के मिशन को पलीता लगा रहीं है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV