देओल परिवार की फिल्म का ट्रेलर, YouTube पर मचा रहा धमाल, 22 लाख बार देखा गया

मुंबई.एक बार फिर देओल परिवार अपने जबरदस्त एक्शन और कॉमेडी के साथ फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर’ लेकर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर नंबर ट्रेंड कर रहा हैं.

ypdf

फिल्म में बाप-बेटे के अटूट रिश्तों के साथ बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल खट्टे-मीठे पलों से कॉमेडी करने आ रहे हैं.

काफी दिनों से इंतजार कर रहे फैन्स ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर टूट पड़े. कुछ ही घंटे में ट्रेलर यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगा था. फिलहाल अभी भी यह टॉप 5 में बना हुआ है और 24 घंटे के भीतर 22 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं.

नवनीत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ का तीसरा पार्ट है. इस फिल्म से उम्मीद जताई जा रही है कि यह पार्ट सबसे फनी हो सकता है.

ट्रेलर में कई मजेदार सीन्स नजर आये हैं. इतना ही नहीं, ट्रेलर के आखिर में देखा गया है कि गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर सलमान खान, रेखा, शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा भी दिखाई देंगी.

धर्मेद्र की 1975 में आई उनकी ही फिल्म प्रतिज्ञा के एक गाने से लिया गया है। धर्मेन्द्र के ही एक गाने ‘रफ्ता रफ्ता देखो आंख मेरी लड़ी है…’ के गाने पर धर्मेद्र, रेखा, सोनाक्षी और सलमान को डांस करते हुए देख सकते हैं । ट्रेलर में शत्रुघ्‍न  सिन्हा ख़ामोश कहते भी नज़र आ रहे हैं ।

फिल्म की कहानी इस बार इन पंजाबियों के गुजरात जाने की है और वहां क्या क्या होता है ये फिल्म का हिस्सा होगा।

ये भी पढ़े:-एकता कपूर की फिल्म ‘शॉटगन शादी’ का नाम बदलकर ‘जबरिया जोड़ी’ रखा

फिल्म अब 31 अगस्त को रिलीज होगी, हालांकि फिल्म को पहले 15 अगस्त को रिलीज होना था. लेकिन इस दिन ‘गोल्ड’ और ‘सत्यमेव जयते’ जैसी फिल्में रिलीज हो रही हैं.

फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में कृति खरबंदा, असरानी और सतीश कौशिक भी अहम् रोल में हैं।

देओल्स ने पहली बार यमला पगला दीवाना 2011 में बनाई थी तब समीर कर्णिक ने उसका निर्देशन किया था । उसके दो साल बाद दूसरा भाग बना, जिसके निर्देशक संगीत सीवन थे और इस बार भी निर्देशक बदल दिया गया है । यमला पगला दीवाना फिर से 31 अगस्त को रिलीज़ हो रही है ।

हाल ही में फिल्म का गाना  ‘लिटिल लिटिल’ आया था l ये पार्टी सॉंग है जिसमें देओल्स पार्टी में मौज मस्ती करते नज़र आ रहे हैं। इस गाने को पंजाब के नामी सिंगर हार्डी संधू ने गाया है जबकि कम्पोज़ डी सोल्डीरेज़ ने किया है।

 

LIVE TV