
मुंबई. एकता कपूर के प्रोडक्शन्स तले बनने वाली फिल्म ‘शॉटगन शादी’ का नाम बदलकर ‘जबरिया जोड़ी’ रख दिया गया है। इस फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा लीड रोल निभाने जा रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और मेकर्स ने सेट से पूजा की पहली फोटो जारी कर दी है। फिल्म बिहाज राज्य में जारी कुप्रथा पकड़वा विवाह को दिखाया जाने वाला है।
फिल्म का नाम पहले ‘शॉटगन शादी’ रखा गया था लेकिन फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मेकर्स को ‘जबरिया जोड़ी’ नाम सुझाया जो कि भोजपुरी भाषा का शब्द है भोजपुरी में ‘जबरिया’ का मतलब जबरदस्ती होता है.
खबरों की मानें तो ये फिल्म बिहार में होने वाले पकड़वा विवाह पर आधारित है और मेकर्स इसके लिए एक सही नाम की तलाश कर रहे थे. और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उनकी मद्दत कर दी।
हाल ही में एक ऐसी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें बंदूक की नोक पर उसकी जबरन शादी करवाते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो के काफी वायरल होने के कुछ दिनों बाद ही ऐसी चर्चाएं शुरू हो गई थी कि इस मुद्दे पर फिल्म बननी चाहिए।
ये भी पढ़ें:-कैसे करें बच्चों का लालन-पालन, ताकि किसी के सामने न होना पड़े शर्मिन्दा
एकता कपूर इस मुद्दे पर फिल्म बनाने जा रही हैं।
फिल्म की शूटिंग लखनऊ में की जा रही है। संभव है कि इसके आगे फिल्म का कुछ हिस्सा बिहार में भी शूट किया जाए। सिद्धार्थ और परिणीति इससे पहले ‘हंसी तो फंसी’ फिल्म में में काम कर चुके हैं।