एक्शन और देशभक्ति से भरपूर हैं कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूप 2’,Movie Review
मुंबई. हिंदी और तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन की साल 2013 आई फिल्म विश्वरूपम का दूसरा भाग विश्वरूपम-2 रिलीज हो गया हैं. फिल्म ‘विश्वरूप 2’ की स्क्रिप्ट खुद कमल हासन ने लिखी है.
फिल्म की स्टारकास्ट को भी खास रखा गया है. फिल्म में कमल हासन के अलावा, शेखर कपूर, जयदीप अहलावत, नस्सर , वाहिदा रहमान , राहुल बोस और पूजा कुमार जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म में भरपूर एक्शन और दमदार डायलॉगबाजी देखने को मिलेगी.
आपको बता दें साल 2013 आई फिल्म विश्वरूपम तमिलनाडु में बैन हैं. फिल्म की रिलीज टाइम कॉन्ट्रोवर्सी का माहौल बन गया था. कहीं इसके नाम के ऊपर विवाद होने लगे तो कहीं धार्मिक बातों के चलते इस पर बैन लगाने की भी कोशिश की गई. तमिलनाडु में फिल्म पर बैन लग गया, जबकि इसे सीबीएफसी की तरफ से क्लीन चिट मिली हुई थी.
अब पांच साल बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है. इस बार इस पर पिछली फिल्म की कोई छाया नजर नहीं आ रही है.
इस फिल्म के साथ ही कमल हासन ने भी सिनेमा से अलविदा बोल दिया हैं. तीन साल की उम्र से एक्टिंग करते आ रहे कमल हासन अब एक्टिंग की दूनिया से दूर जाना चाह रहे हैं. कमल हासन ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था.
कमल हासन अब समाजसेवा और देश की भलाई के लिए कुछ करना चाहते हैं. अगर आपने फिल्म ‘विश्वरूप’ देखी है तो आपको ‘विश्वरूप 2’ थोड़ी निराश कर सकती हैं.
फिल्म की कहानी रॉ एजेंट मेजर विशाम अहमद कश्मीरी जिसकी भूमिका में कमल हासन नजर आएंगे उनकी पत्नी निरूपमा (पूजा कपूर ) हैं. विशाम जब अलकायदा के मिशन से विश्वरूपम 1 में निकलता है.
ये भी पढ़ें:-सोनाक्षी सिन्हा ने रियलिटी शो में खोले परिवार का रहस्य
विशाम को इस बार भी मिशन के तहत उमर कुरैशी (राहुल बोस) के द्वारा फैलाए गए आतंकवाद को खत्म करना है. मिशन में उसकी मुलाकात अलग-अलग तरह के लोगों और घटनाओं से होती है, जिसका सामना करते हुए विशाम को काफी तकलीफों का सामना भी करना पड़ता है, इसी बीच कहानी में सलीम (जयदीप अहलावत) विशाम की मां (वहीदा रहमान), कर्नल जगन्नाथ( शेखर कपूर) और बाकी किरदारों की भी एंट्री होते ही फिल्म में बहुत सारे उतार-चढ़ाव दिखाई देंगे. अब क्या उमर कुरैशी के फैलाए गए आतंकवाद को विशाम खत्म कर पाता है अब इसके बाद की कहानी जानने के लिए आपको फिल्म देखने जाना चाहिए.
हमारी तरफ से फिल्म को 2.5 स्टार.