सोनाक्षी सिन्हा ने रियलिटी शो में खोले परिवार का रहस्य
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा बेटी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा टीवी रियलिटी शो में हमेशा पूछे जाने वाले सवाल का खुलासा किया कि उनके परिवार के बंगले का नाम रामायण क्यों रखा गया।
सोनाक्षी गायिकी रियलिटी शो इंडियन आइडल 10 के एक एपिसोड की शूटिंग कर रही थीं, उसी दौरान उन्होंने यह खुलासा किया।
सोनाक्षी शो के शीर्ष 10 प्रतिभागियों की गायकी से काफी प्रभावित हुईं।
एक प्रतिभागी इंदिरा दास की प्रस्तुति के बाद सोनाक्षी ने उनकी तारीफ की। इसके बाद इंदिरा की मां ने उनसे उनके बंगले के नाम के बारे में पूछा।
इस पर सोनाक्षी ने कहा, “कई लोगों ने मुझसे यह सवाल किया है, लेकिन मैं पहली बार इसका जवाब दे रही हूं। मैं और मेरी मां घर में बाहरी व्यक्ति हैं, क्योंकि मेरे पिता (शत्रुघ्न सिन्हा) के तीन भाइयों का नाम राम, लक्ष्मण, भरत है और हमारा नाम इनसे अलग है।”
उन्होंने कहा, “मेरे भाइयों का नाम लव और कुश है, इसलिए हमारे घर के लिए रामायण हमें एकदम सही लगा। यह बात दीगर है कि हम कभी-कभी रामायण के अंदर महाभारत होते भी देखते हैं।”
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी 24 अगस्त को रिलीज होगी। ये फिल्म हैप्पी भाग जाएगी के सीक्वल हैं. फिल्म के ट्रेलर जस्सी गिल और जिम्मी शेरगिल हैप्पी बनीं सोनाक्षी सिन्हा की प्रेम कहानी हैं.
इस फिल्म में प्रीक्वल के स्टार्स अली फैजल, जिम्मी शेरगिल, पीयूष मिश्रा, मोमल शेख जैसे स्टार्स होंगे। इनके अलावा पंजाबी एक्टर जस्सी गिल और अपारशक्ति खुराना भी अहम रोल किरदार में नजर आयंगे।
ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं
यह फिल्म इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय के कलर येल्लो प्रोडक्शंस के बैनर के तहत निर्मित है।