जम्मू में पुलिस की बड़ी कामयाबी,आतंकी को 8 ग्रेनेड के साथ किया गिरफ्तार
जम्मू| देश में आतंकी घटनाएँ रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। जम्मू में सोमवार को पुलिस ने आठ ग्रेनेड के साथ एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। इन हथगोलों का इस्तेमाल जम्मू और नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के दौरान इस्तेमाल करने की योजना थी।
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी इरफान हसन वानी को रविवार को गांधी नगर क्षेत्र में कॉन्वेंट क्रॉसिंग के पास गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें: ममता का तंज, ‘एनआरसी’ भाजपा और आरएसएस की राजनीतिक साजिश
पुलिस ने कहा, “इससे पहले कि शहर में किसी ठिकाने में हथगोले छिपा देता, हमने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ में बताया कि इन हथगोलों का इस्तेमाल 15 अगस्त को जम्मू और दिल्ली में किया जाना था।”
आतंकवाीद के पास से 60,000 रुपये की नकदी भी बरामद हुई।
यह भी देखें:-