पैकिंग पॉलिथीन बैन न होने पर व्यापारियों का फूटा गुस्सा, सरकार से की तुरंत एक्शन की मांग

प्रिंस राज

लखनऊ। योगी सरकार ने सूबे में 50 माइक्रोन तक के पॉलिथीन को बैन कर दिया है। लेकिन पैकिंग पॉलिथीन पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। दूध, बिस्किट, नमकीन पैक होने वाले पॉलिथीन से ज्यादा प्रदूषण फैलता है। कूड़ा घरों में भी इसकी भरमार दिखाई देती है। लेकिन सरकार इस मामले में कोई एक्शन नही ले रही है।

लखनऊ

वहीं अब लखनऊ में व्यापारियो ने भी  इसके खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर दिया है।  बता दें 2 अक्टूबर से 50 माइक्रोन के ऊपर की पॉलिथीन और प्लास्टिक डिस्पोजल के ग्लास भी बंद हो जाएंगे। लेकिन पैकिंग पॉलिथीन पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।

यह भी पढ़ें:- अमेठी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़े किए तेवर, फरार वारंटी की आई शामत!

ज्यादातर कूड़ा घरों में पैकेट पॉलिथीन ही दिखाई देती है। व्यापारी भी सरकार के इस रवैये से नाराज है। उनका कहना है कि सरकार पॉलिथीन बंद करके सिर्फ छोटे व्यापारियों का नुकसान कर रही है। लेकिन जो बड़े व्यापारी है उसपर सरकार का कोई लगाम नहीं है।

सरकार ने पॉलिथीन बैन कर छोटे व्यापारियों का व्यवसाय चौपट कर दिया लेकिन बड़े उद्योगपतियों जो इस तरह के पॉलिथीन में समान पैक कर बेच रहे है। उसपर सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है।

यह भी पढ़ें:- CM आदेशों को ठेंगा दिखा रहे है अवैध प्राइवेट स्कूल, कर रहे हैं बच्चों के भविष्य से खिलवाड़

वहीं पॉलिथीन कम से कम इस्तेमाल हो इसके लिए कमरान और सी कार्बन संस्था द्वारा गोमती नगर के मिठाई वाला चौराहे के पास स्टॉल लगाकर लोगों को फ्री कैरीबैग बांटे गए। लोगों को घरों से कैरिबैग लेकर चलने के लिए कहा गया। जिससे प्रदूषण कम हो और पर्यावरण बचा रहे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV