एक दशक बाद इस रोडवेज बस स्टैंड का हुआ उद्घाटन, परिवहन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
रिपोर्ट- अश्वनी बाजपेई
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया का रोडवेज बस स्टैंड हटाए जाने की चर्चा जोरों पर थी। औरैया से हटाकर दिबियापुर में ले जाने की बात कही जा रही थी। लेकिन इन सब अटकलों पर आज परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि औरैया में जो बस स्टैंड है वो वहीँ रहेगा। दिबियापुर में नया बस स्टैंड बनवाया जाएगा।
औरैया जिले के बिधूना में रोडवेज बस स्टैंड की काफी समय से दुर्दशा देखते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने 25 जुलाई 2018 के दिन रोडवेज स्टेशन में बसों को हरी झंडी दिखाकर बिधूना बस स्टैंड से रवाना किया। और जनता की मांग को देखते हुए बिधूना रोडवेज बस स्टैंड को डिपो में तब्दील करने के लिए जांच कराने की बात कही।
साथ ही जनता को किसी बात की कोई भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसलिए परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बिधूना कस्बे में 2005 में शिलान्यास के बाद तैयार हुए रोडवेज बस स्टैंड निरीक्षण करा कर अपने कार्यकर्ताओं की बात को ध्यान में रखते हुए रोडवेज बसों का संचालन हरी झंडी दिखाकर किया।
बता दें 2007 में बसपा की सरकार थी। उस समय उदघाटन होना था। लेकिन औरैया जिले के दिवियापुर में विधायक शेखर तिवारी ने इंजीनियर मनोज गुप्त की हत्या के बाद जिले में भूचाल आ गया था। जिसके कारण उदघाटन अधर में पड़ गया।
यह भी पढ़ें:- केजीएमयू में मंत्री ने अपार्टमेंट का किया उद्घाटन, कुलपति ने की 200 एकड़ के नए परिसर की मांग
दिनांक 26-12-2008 में परिवहन मंत्री राम अचलराजभर के द्वारा होना था। तभी एमएलसी चुनाव की आचार संहिता लग गई और अधिकारियों ने इसकी खाना पूर्ति कागजों में कर ली।
यह भी पढ़ें:- लापता महिला का खेत में मिला शव, परिजनों ने बताई मौत की बड़ी वजह
लेकिन परिवहन विभाग का कोई भी अधिकारी इस रोडवेज बस स्टैंड पर मेहरबान नहीं दिखा। नेताओं के काफी वादे करने के बाद बीजेपी के परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने इसको ध्यान में रखते हुए एक अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं की जनसभा करके औरैया जिले के बिधूना में बने रोडबेज बस स्टैंड को सुचारू रूप से बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
देखें वीडियो:-