सीआईए के पूर्व प्रमुख की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर सकते हैं ट्रंप
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व प्रमुख जॉन ब्रेनन और एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमे सहित छह वरिष्ठ अधिकारियों की सुरक्षा मंजूरी को रद्द करने की संभावनाएं तलाश रहे हैं।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सांडर्स ने सोमवार को घोषणा करते हुए इस संभावित कदम को सही ठहराते हुए उन अधिकारियों पर अपने पद का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।
सांडर्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “राष्ट्रपति सुरक्षा मंजूरी को रद्द करने की प्रक्रिया पर विचार कर रहे हैं क्योंकि वे राजनीति से प्रेरित थे और कुछ मामलों में उन्होंने धन लेकर भी काम किया और सुरक्षा मंजूरी दी थी।”
यह भी पढ़ेंः इराक, सीरिया में दोबारा क्षेत्रीय शाखाएं खोल रहा आईएस
उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति पर रूस से अनैतिक संबंध रखने और रूस से प्रभावित होने के आधारहीन आरोप लगाना बिल्कुल गलत है। और यह तथ्य है कि अगर सुरक्षा मंजूरी का अधिकारी व्यक्ति ऐसे आधारहीन आरोप लगाए तो फिर इन अनुपयुक्त तथ्यों को मजबूती मिलती है।”
सांडर्स द्वारा बताए गए छह अधिकारियों में से पांच अधिकारी पूर्व राष्ट्रपति बाराक ओबामा के कार्यकाल में काम कर चुके हैं। ब्रेनन, कोमे के अलावा ये पूर्व अधिकारी नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक जेम्स क्लैपर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसान राइस और एफबीआई के उप निदेशक एंड्रयू मैक्कैब हैं
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान में शुरू हुई वोटिंग, रात को होगी राजा की घोषणा
छठे अधिकारी मिशेल हैडेन ने 2006 में राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश द्वारा सीआईए के संचालन के लिए नियुक्त होने से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी का नेतृत्व किया।
उन सभी ने ट्रंप की कार्रवाई की आलोचना की या राष्ट्रपति के हमले से खुफिया एजेंसियों का बचाव किया था।