अभी तक हम कॉलर आईडी और स्पैम प्रोटेक्शन के लिए विभिन्न प्रकार के एप्स का प्रयोग करते रहें हैं, पर अब गूगल ने एंड्राइड यूज़र्स के लिए ये सुविधा लांच कर दी है। हमारी रोजमर्रा की जिन्दगी में हम देखते हैं कि लगभग सभी लोग स्पैम कॉल्स से परेशान होते हैं। ये तब अधिक परेशानी भरा हो जाता है जब हम किसी काम में बिजी होते हैं।
इसी परेशानी को दूर करने के लिए गूगल ने समाधान दे दिया है। टेक्नोलॉजी में अग्रणी गूगल ने एक एप्लीकेशन लांच कर दी है जिसकी मदद से हम अपने फ़ोन पर आने वाले सभी नंबर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ ये हमे स्पैम कॉल्स से भी बचाएगाl ये सुविधा गूगल ने अपने एंड्राइड यूज़र्स के लिए लांच की है। गूगल के सभी स्मार्ट फ़ोन आज के समय में एंड्राइड प्लेटफार्म पर ही आ रहे हैं।
कर सकते हैं कॉलर आईड/ स्पैम प्रोटेक्शन ऑन और ऑफ –
आप यदि अपने फ़ोन में इस सुविधा को शुरू करना चाहते हैं तो आपको डिवाइस एप में जाकर इस सुविधा को ऑन या ऑफ करने का आप्शन मिल जायेगा यदि आप चाहें तो इस सुविधा को शुरू या बंद कर सकते हैं।
१. सबसे पहले अपनी डिवाइस के फ़ोन एप में जाएँl
२. उसके बाद मोर आप्शन पर क्लिक करके सेटिंग में कॉलर आईडी & स्पैम में जाएँ।
३. कॉलर आईडी & स्पैम को ऑन या ऑफ करें।
स्पैम कॉलर्स की कॉल पर अपने फोन को रिंग होने से रोकने के लिए आप अलग अलग फिल्टर्स का प्रयोग कर सकते हैं। ये एप आपकी कॉल हिस्ट्री को फिल्टर करके अवांछित कॉल्स के बारे में आपको कोई भी अलर्ट नहीं दिखाता है।
यह भी पढ़ें:‘दिल्ली मेट्रो रेल’ एप का अपडेट वर्जन हुआ लांच
अवांछित कॉल्स को स्पैम लिस्ट में जोड़ें –
इसमें आप आने वाली कॉल्स को स्पैम कॉल्स के रूप में मार्क कर सकते हैं। जिसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
१. अपनी डिवाइस के फोन एप में जाएँ।
२. रीसेंट कॉल्स में जाएँ।
३. यहाँ आप उस नंबर पर क्लिक करें जिसे आप स्पैम कॉल्स में जोड़ना चाहते हैं।
४. इसके बाद आपसे एक कन्फर्मेशन लिया जायेगा कि क्या आप इस नंबर को स्पैम कॉल्स में जोड़ना चाहते हैं तब आप हाँ/ YES आप्शन चुनें।
स्पैम कॉल्स से नंबर को हटायें –
इसी तरह आप यदि किसी नंबर को स्पैम कॉल्स लिस्ट से हटाना चाहते हैं, तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं।
१. अपने डिवाइस के फोन एप में जाएँ।
२. रीसेंट कॉल्स पर क्लिक करें।
३. अब उस नंबर पर क्लिक करें जो गलती से स्पैम कॉल्स में जुड़ गया है।
४. उसके बाद नंबर को अनब्लॉक करने के आप्शन पर क्लिक करें।
अब भविष्य में इस नंबर से आने वाली कॉल्स स्पैम में नहीं जाएँगी। गूगल ने बताया कि यह सुविधा एंड्राइड के 6.0 और उससे ऊपर के वर्जन में काम करेगा।