अमेरिकी एनएसए अगस्त में रूसी समकक्ष से करेंगे मुलाकात

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जॉन बोल्टन अगस्त में रूस के अपने समकक्ष से मुलाकात करेंगे। वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच की वार्ता को आगे बढ़ाएंगे।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बोल्टन अगले महीने रूस के एनएसए के साथ बातचीत की योजना बना रहे हैं।

यह भी पढ़ेबॉटनेट से 18,000 हुआवे राउटर्स को बनाया गुलाम, हैकर्स का दावा

फिनलैंड के हेलसिंकी में 16 जुलाई को पुतिन के साथ ट्रंप की बैठक के नतीजों के बारे में पूछने पर सैंडर्स ने कहा कि दोनों के बीच एक ही समझौता हुआ कि दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार इस बातचीत के स्तर को आगे बढ़ाएंगे।

सैंडर्स ने इस मुलाकात के बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।

LIVE TV