गाजियाबाद में 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरी, कई मजदूर दबे, NDRF की टीम मौके पर
गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई है. इस इमारत में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है. इमारत गाजियाबाद के गोविंदपुरम के पास अकाशनगर में गिरी है. मौके पर पुलिस और NDRF की टीम पहुंच गई है. मलबे से 4 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया है.
बता दें कि अभी पांच दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो इमारतें भरभराकर गिर गईं थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी.
वहीं ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी इलाके में शुक्रवार को एक और इमारत की दीवार के ढहने से पांच लोग दब गए. इस हादसे में 2 की मौत हो गई है. वहीं 3 लोग घायल हैं.
इस 13 मंजिला इमारत पर भी गहराया संकट
ग्रेटर नोएडा के पॉश सेक्टर बीटा-2 में नई बिल्डिंग बनाने के लिए की गई गहरी खुदाई और उसमें जमे पानी की वजह से पास की 13 मंजिला बिल्डिंग पर खतरा मंडराने लगा है. बिल्डिंग की दीवार में दरार आ गई हैं. 13 मंजिला बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है.
यह भी पढ़ें:- बुक्कल नवाब ने मंदिर में दान की गाय, कहा पिता से मिली प्रेरणा
बारिश के पानी और बिल्डर की मनमानी से 180 परिवारों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है. ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-2 की स्पार्क डिवाइन में रहने वाले लोगों की नींद सोसाइटी के ठीक बगल में खोदे गए 25 फीट गहरे गड्ढे के कारण गायब हो गई है. ऐसे में यहां के 20 परिवार अपना फ्लैट खाली कर सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं.
यह भी पढ़ें:- मुस्लिम धर्म के कट्टरपंथियों से लड़ रही निदा खान और फरहत नक़वी के नाम जारी हुआ फतवा
बता दें कि गड्ढे से ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का दफ्तर महज 500 मीटर की दूरी पर है. थाना और भी पास है. लेकिन किसी ने भी इस बड़े खतरे और खुदाई की ओर ध्यान नहीं दिया.
देखें वीडियो:-