मुस्लिम धर्म के कट्टरपंथियों से लड़ रही निदा खान और फरहत नक़वी के नाम जारी हुआ फतवा

रिपोर्ट- कुमार रहमान

बरेली। बरेली में एक फर्जी फतवा सामने आया है। हालात यह हैं कि कोई धमका रहा तो कोई कानून हाथ में लेने को उकसा रहा और कानून के रखवाले तमाशबीन हैं। बरेली में हलाला, बहुविवाह और तीन तलाक की लड़ाई लड़ रही निदा खान और फ़रहत नक़वी के खिलाफ एक बार फिर से एक फर्जी फतवा जारी किया गया है।

फतवा जारी करने वाला शख्स

दोनों महिलाओं की चोटी काटने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की गई है। इस फतवे के बाद से निदा और फ़रहत काफी डरी सहमी हुई हैं। बता दें कि हाल में ही निदा को इस्लाम से बेदखल कर दिया गया है और यह उनके खिलाफ दूसरी उकसाने वाली घटना है।

दूसरी तरफ फरहत नकवी केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन हैं और इन दोनों की चोटियां काटने को एक शख्स उकसा रहा है। यह शख्स मुईन सिद्दीक़ी उर्फ नूरी है। यह एक स्वयं भू संगठन ऑल इंडिया फैजान-ए-मदीना का खुद को अध्यक्ष बताता है। यह आये दिन लोगों को उकसाने वाले फर्जी फतवे जारी करता है।

यह भी पढ़े: बुक्कल नवाब ने मंदिर में दान की गाय, कहा पिता से मिली प्रेरणा

इससे पहले यह तारिक फतेह और वसीम रिजवी के सरों की कीमत लगा चुका है। वसीम रिजवी मामले में इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी हुई थी लेकिन बरेली पुलिस तमाशा देख रही है। निदा का कहना है कि पुलिस प्रशासन की ढील की वजह से ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिस वजह से इन लोगों के हौसले बुलंद हैं।

 

LIVE TV