बुक्कल नवाब ने मंदिर में दान की गाय, उसके बाद जो कहा वो वाकई में बहुत मायने रखता है

रिपोर्ट- अर्सलान समदी

लखनऊ। सपा का दामन छोड़ बीजेपी का हाथ थामने वाले बीजेपी के मुस्लिम एमएलसी बुक्कल नवाब एक बार फिर चर्चा में है दरअसल बुक्कल नवाब ने अपने पुश्तैनी गाँव जियामऊ के राधा कृष्ण मंदिर में गाय को दान किया है।

बुक्कल नवाब ने दान की गाय

इस मौक़े पर बुक्कल नवाब ने कहा की गाय हमारी माता है हम सबको उसकी इज़्ज़त करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने बताया की हमारे गाँव मे यह पुरानी रिवायत चली आ रही मेरे पिता ने भी गऊ दान किया था जिसको मैं भी श्रद्धा से मान रहा हूं। हालांकि उन्होंने गाय के नाम पर होने वाली हत्याओं को ग़लत क़रार दिया है।

हम आपको बताते चले कभी समाजवादी की हुकूमत में रहे बुक्कल नवाब जब से बीजेपी पार्टी का दामन थामे है तब से लगातर सुर्खियों में बने है इससे पहले वो राम मंदिर बनाने के लिए पैसे देने और सोने का मुकुट चढ़ाने के साथ लखनऊ के हनुमान मंदिर में  घंटा भी चढ़ा चुके है।

यह भी पढ़े: साक्षी बोले राम मंदिर बनवा कर ही लेंगे 2019 चुनाव में एंट्री

यही नही बुक्कल नवाब ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आगामी 2019 के इलेक्शन में शिया फ़िरक़े का बड़ा वोट बीजेपी पार्टी को जाने की बात कही थी जिस पर उनको कई उलामे की मुख़ालफ़त का भी सामना करना पड़ा था।

LIVE TV