साक्षी बोले राम मंदिर बनवा कर ही लेंगे 2019 चुनाव में एंट्री
रिपोर्ट- उपेंद्र त्रिपाठी
उन्नाव। सासंद साक्षी महाराज हमेशा से ही अपने तीखे तेवरो और विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियो में रहते है इस बार उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव मामले में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह कांग्रेस की असहनशीलता है जबकि कांग्रेस को और विरोधी दलों को यह पता था की अंको का गणित उनके पक्ष में नहीं है। भारी बहुमत सरकार के पक्ष में है फिर भी केवल तमाशा करने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए।
मीडिया पहले से ही कयास लगा रही थी कि अविश्वास प्रस्ताव गिर जाएगा लेकिन जिस तरह से अविश्वास प्रस्ताव गिरा शर्मनाक है। गिनती में 325 से ज्यादा मत सरकार के पक्ष में रहे 126 मत विपक्ष के पास रहे। जिस प्रकार से राहुल गांधी मोदी जी से गले मिलने के लिए गए उसे गले मिलना नहीं कहते बल्कि गले पड़ना कहते है।
साक्षी महाराज ने कहा कि सारे विश्व में राहुल गांधी की हंसाई हुई है फ्रांस के राष्ट्रपति को लेकर उन्होंने जो बयान दिया था। उस झूठे बयान का परिणाम यह हुआ कि हिंदुस्तान और फ्रांस दोनों को ही बयान का खंडन करना पड़ा। कुल मिलाकर झूठ के अलावा राहुल ने कुछ भी नहीं कहा और राहुल ने हाउस में यह कह दिया कि हमें पप्पू कहते हैं तो क्या मैं भक्त हूं तो कल के भाषण ने यह सिद्ध कर दिया कि राहुल गांधी केवल पप्पू है।
मुझे लगता है 2014 में हम लोगों ने राम मंदिर की बात कही थी राम मंदिर को हम लोगों ने कभी नहीं छोड़ा राम मंदिर कोटि-कोटि हिंदुओं की आस्था का प्रश्न है और हमें लगता है 2019 के चुनाव में जाने से पहले हम मंदिर का निर्माण प्रारंभ करा के जाएंगे।
यह भी पढ़े: यश भारती सम्मानितों की पेंशन राशि में बड़ा बदलाव, सीएम योगी ने रखी थी अलग राय
अब पत्रकारों के पास इन पत्रिकाओं के पास में जब कोई मुद्दा नहीं होता है तो बिना सिर पैर की बात उठाना शुरू कर देते हैं कोई भी राष्ट्रीय पार्टी तब तक अपने पत्ते नहीं खोलती है जब तक चुनाव नजदीक नहीं होते और मैं समझता हूं की इस प्रकार कि बचकानी बातें करना शर्मनाक है।