प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, मौत से पहले कैमरे में कैद हुए दोनों साथी
अर्जुन वार्ष्णेय
अलीगढ़ के थाना गभाना क्षेत्र के सोमना रेलवे स्टेशन के निकट प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। इसमें प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रेमिका को गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टर ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
अभी तक मृतक प्रेमी युगल की पहचान नहीं हो पाई है। रेलवे ट्रैक गैंगमैन रवि ने बताया कि सुबह यह दोनों हाथों में हाथ लिए रेलवे ट्रैक पर घूम रहे थे।
यह भी पढ़ें:- सूबे का एक ऐसा जिला जहां पॉलिथीन बैन का नहीं दिख रहा कोई असर
रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कई लोगों ने उनसे वहां टहलने का कारण पूछा। लेकिन प्रेमी युगल द्वारा कुछ नहीं बताया गया और 11:00 बजे के करीब ट्रेन के सामने कूदकर दोनों ने सुसाइड कर ली।
यह भी पढ़ें:- बेटी की शादी में जा रहा परिवार हुआ सड़क हादसे का शिकार, मौके पर 4 की मौत
इस दौरान रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले एक गैंगमैन ने दोनों के चलते हुए फोटो भी खींच ली थी। घटना के बाद गैंगमैन द्वारा खुदकुशी की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
देखें वीडियो:-