बेटी की शादी में जा रहा परिवार हुआ सड़क हादसे का शिकार, मौके पर 4 की मौत

रिपोर्ट- अमित भार्गव

मथुरा। थाना राया क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन संख्या 113 पर Honda City कार कंटेनर में जा घुसी। कार में सवार दो महिला सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

ACCIDENT

यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। आज उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया जब आगरा से नोएडा की ओर जा रही होंडा सिटी कार एक्सप्रेस वे पर खड़े कंटेनर में जा घुसी। वहीं कार में सवार 4 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़े: योगी के मंत्री ने पर्सनल लॉ बोर्ड के इस फैसले पर कहा कि ‘एक देश में दो कानून नहीं हो सकते’

बताया गया है कि कार सवार कानपुर के रहने वाले हैं जो कि दिल्ली के लिए जा रहे थे। जिसमे मोहम्मद महमूद्दीन, अब्दुल रहीम, शाहजहां बेगम और शाहजहां यह चारों लोग अपने परिवार की बेटी की शादी के संबंध के लिए दिल्ली जा रहे थे। लेकिन हाईवे पर खड़ा कंटेनर इन चारों के लिए काल बन गया। और पलक झपकते ही चारों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

LIVE TV