सूबे का एक ऐसा जिला जहां पॉलिथीन बैन का नहीं दिख रहा कोई असर
रिपोर्ट- सतीश कश्यप
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के जिस बाराबंकी जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाषण में 15 जुलाई से पॉलिथीन के पैकेट में सामान लेने देने पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की थी। लेकिन उसी जिले में उनके आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
लाइव टुडे की टीम ने लगभग ऐसी 20 से 25 दुकानों पर प्रतिबन्धित पॉलिथीन को दुकानदारों द्वारा इस्तेमाल में प्रयोग करते हुए देखा। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा कोई भी नगर पालिका परिषद का अधिकारी नियमों का पालन कराते नहीं दिखा। जिसके चलते सारे सभी दुकानदार पॉलिथीन बैग में ही अपने ग्राहकों को समान बेचते नजर आए।
हालांकि, कुछ एक दुकानों पर सिर्फ योगी जी के आदेशों को अमल करते हुए देखा गया।
यह भी पढ़ें:- DPS में हुआ 3 साल के मासूम के साथ दु्ष्कर्म, प्रिंसिपल ने दो दिन बाद किया खुलासा
लगातार बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण के चलते सरकार ने पॉलिथीन पर बैन लगाने की घोषण की है। योगी सरकार ने ये घोषणा बाराबंकी के महादेवा में आयोजित वन महोत्सव के दौरान ऐलान किया था कि पालीथीन 15 जुलाई से पूरी तरह से प्रतिबंधित हो जाएगी इसके लिए उन्होंने जिले के अधिकारियों को भी निर्देश दिए थे।
यह भी पढ़ें:- बेटी की शादी में जा रहा परिवार हुआ सड़क हादसे का शिकार, मौके पर 4 की मौत
लेकिन उनके निर्देश और आदेश का कोई भी असर बाराबंकी में नहीं दिख रहा है। वहीँ कुछ दुकानदार पॉलिथीन के पैकेट में देने के बाद सफाई देते नजर आए।
देखें वीडियो:-