“नज़र” में नज़र आएगी ये हॉट एंड ग्लैमरस डायन

मुंबई.आज कल छोटे पर्दे पर सुपरनैचुरल शो को बहुत पसंद किया जा रहा है. मज़े की बात ये है की शुरुआत से ही सुपरनैचुरल शो की लीड एक्टर्स बेहद खूबसूरत होती है. इस बिग बॉस 10 में टॉप 6 की हॉट कंटेस्टेंट भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री मोनालिसा भी जल्द ही “नज़र” डायन के रूप में नज़र आएंगी.

मोनालिसा2

दरअसल टीवी शो नागिन 3 और कयामत की रात की कामयाबी को देखते हुए. एक और टीवी सीरियल “नज़र” शुरू होने जा रहा है. यह हॅारर शो स्टार प्लस पर प्रसारित किया जायेंगा.

 

हाल ही में नज़र का टीजर रिलीज हुआ है. मोनालिसा इस शो में डायन के किरदार में दिखेंगी. टीजर में मोनालिसा बहुत ही हॉट और ग्लैमरस दिख रही है. यहाँ शो 30 जुलाई रात 8 बजे स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया जाएगा.

 

आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्मों की टॉप अभिनेत्री इन दिनों बांग्ला भाषा की वेब सीरीज ‘दुपुर टाकुरपो 2’ में अपने रोल से चर्चों में छाई हुई हैं. इस सीरीज में उन्होंने ‘झूमा बौउदी’ का बोल्ड किरदार निभा कर सबके दिलों पर राज़ किया.

lisa23

मोनालिसा ने टीवी पर बिग बॉस में विक्रांत सिंह राजपूत से शादी की थी। इसके बाद डांसिंग रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में नजर आईं थी. विक्रांत से पहले मोनालिसा मदन के लिव-इन में रह चुकी हैं।

मोनालिसा कोलकाता से मुंबई आने के बाद काम ना मिलने की वजह से कुछ बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया था. उसके बाद उनको भोजपुरी सिनेमा में काम मिल गया।

LIVE TV