
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को घर-घर राशन वितरण योजना को मंजूरी देते हुए खाद्य विभाग को इसे तुरंत लागू करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल शुक्रवार को सीएम केजरीवाल ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को राशन की होम डिलीवरी संबंधित योजना को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मंजूरी दे दी। साथ ही इसे तुरंत प्रभाव से लागू करने का आदेश भी जारी कर दिया।
यह भी पढ़ेंः करोड़पतियों ने पार्टियों को इलेक्टोरल बॉण्ड से दिए करोड़ रुपये, RTI में हुआ खुलासा
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा,”राशन को घर-घर पहुंचाने की योजना को सभी विरोधों को दरकिनार कर मंजूरी दे दी। इस योजना के बारे में मुझे रोजाना सूचित करने के निर्देश दिए हैं।”
गौरतलब है कि गरीबों को घर-घर राशन पहुंचाने की योजना उन प्रमुख मुद्दों में से एक है, जिस पर आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्र के बीच तनातनी थी।