निजी समारोह में जमकर हुआ तमंचे पर डिस्को, वीडियो देखकर प्रशासन के उड़े होश
धर्मेन्द्र सिंह
आगरा में एक टीका समारोह के दौरान जमकर तमंचे पर डिस्को हुआ। पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर मैरिज होम में तमंचे पर डिस्को हो रहा था। लेकिन इसकी पुलिस को कानों-कान भनक तक नहीं लगी।
मामला थाना बरहन के आवल खेड़ा स्थित चन्द्र वाटिका का है। खुलेआम युवक हाथ में तमंचा लहराकर डिस्को करते रहे। जिस तरीके से यह तमंचे पर डिस्को चल रहा था। अगर फायरिंग हो जाती तो कोई बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी।
यह भी पढ़ें:- अस्पताल की लापरवाही के कारण मां की गोद हुई सूनी, नवजात ने तोड़ा दम
वहीँ इस मामले में एसएसपी आगरा अमित पाठक का कहना था कि प्रकरण सोशल मीडिया के चलते संज्ञान में आया है।
यह भी पढ़ें:- पुलिस के हत्थे चढ़े 28 सट्टेबाज, लाखों की नकदी हुई बरामद
एसपी वेस्ट और सीओ एत्मादपुर इस मामले की जांच कर रहे हैं। घटना 23 तारीख की बताई जा रही है। जो लोग तमंचे लहरा रहे है। उनको चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी।
देखें वीडियो:-