पुलिस के हत्थे चढ़े 28 सट्टेबाज, लाखों की नकदी हुई बरामद

रिपोर्ट-दिलीप कटियार            

फ़र्रूख़ाबाद फ़र्रूख़ाबाद में  देर रात पुलिस ने छापेमारी कर तकरीबन 28 सटोरियों को पकड़ लिया। जबकि सट्टा माफिया पुलिस के हाथ नहीं लगे।सूत्रों की माने तो मौके से लाखों की नकदी भी बरामद हुई है। लेकिन पुलिस अभी इस मुद्दे पर जानकारी देने से बच रही है। सीओं सुरेंद्र तिवारी व स्वाट टीम के साथ कई थाने की पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया स्थित सट्टा माफिया रामऔतार शर्मा, बड़ें लला व छोटे लला के घर दबिश दी।

सट्टेबाज

लेकिन मुख्य दरवाजा खुला ना होने से पुलिस घर में लगे दूसरे मंजिल की खिडकियों से घर के अन्दर दाखिल हुई। उसके बाद पुलिस ने घर में प्रवेश किया। पुलिस ने मौके से सट्टा माफिया के कई गुर्गे व सटोरियों सहित लगभग 28 को दबोच लिया। लेकिन सट्टा माफिया मौके से भाग गए। पुलिस अभी कुछ भी बरामदगी नहीं दिखा रही है।

यह भी पढ़े:अस्पताल की लापरवाही के कारण मां की गोद हुई सूनी, नवजात ने तोड़ा दम

वहीं सट्टामाफिया के घर के भीतर पुलिस ने गैस कटर से कई तिजोरियों को काटा। आधी रात हुई पुलिस की यह कार्रवाई लाइव टुडे  के कैमरे में कैद हो गयी। सट्टा माफिया के घर से कई स्वाट टीम के सिपाही कई बैग लेकर अपनी बाइक से आगे निकल गए। पीछे पुलिस अपनी कार्रवाई करने की लकीर भी पिटती रही। सूत्रों  की माने तो सट्टा माफिया के घर से लाखों रुपये नकद बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़े: मिर्जापुर के परिवहन विभाग पर छाया भगवा सुरूर,भगवामय हुई मुख्य बिल्डिंग

जिस घर में पुलिस ने दबिश दी। उस घर में पुलिस ने मीडिया पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। जिससे पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। चर्चा होने लगी की पुलिस ने माफिया को घर के भीतर होने के बाद भी नहीं पकड़ा। मामले की जानकारी होने पर एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य मौके पर सटोरियों की पैरवी में आ गए। वहीं पूरे छापेमारी के प्रभारी सीओं सुरेन्द्र तिवारी ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। साथ ही अपनी गाड़ी छोड़ कर मौके से कोतवाल सदर की जीप से निकल गए।

LIVE TV