अस्पताल की लापरवाही के कारण मां की गोद हुई सूनी, नवजात ने तोड़ा दम

रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद प्रदेश में अस्पतालों की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है। यह अस्पताल मरीजों को उचित इलाज देने में असमर्थ दिखते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक ममाला मुरादाबाद जनपद से सामने आया है।

अस्पताल

मुरादाबाद जनपद के सरकारी जिला महिला अस्पताल में  देर रात जनपद के कठघर इलाके की रहने वाली प्रसूता के ऑपरेशन करने के तुरंत बाद एक नवजात को जन्म दिया। लेकिन मां अपनी ममता भी नहीं दिखा पाई थी कि उस नवजात की कुछ देर बाद मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: मिर्जापुर के परिवहन विभाग पर छाया भगवा सुरूर,भगवामय हुई मुख्य बिल्डिंग

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है। क्योंकि जिस हालत में उन्हें बच्चा सौंपा गया वो लहुलुहान है। परिजनों ने आरोप लगाया कि जब बच्चा पैदा हुआ वो ज़िंदा था लेकिन पता नहीं किस चीज़ से काटा गया है। हंगामे के चलते वहां से पूरा स्टाफ गायब हो गया। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी महिला अस्पताल पहुंच गयी।

यह भी पढ़ें: खराब मौसम ने रोकी बाबा के भक्तों की राह, बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा रुकी

जिसके बाद सामने आई ऑपरेशन करने वाली महिला डॉक्टर ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि प्रसव के दौरान पुराने जख्म से ब्लड आ रहा था। जिसे देखते हुए सारी जांच कराने के बाद तुरंत ऑपरेशन किया गया लेकिन बच्चा पेट में ही मर चुका था। जिसके बारे में परिजनों को बता दिया गया था। लेकिन बच्चे के लहुलुहान अवस्था में पैदा होने का कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई। जबकि परिजन रो-रो कर डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बेहाल हुए जा रहे थें।

 

LIVE TV