गुलदार ने दो मासूमों को बनाया निवाला, जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

रिपोर्टजगदीश पाण्डेय

बागेश्वर। तहसील के हरीनगरी में आदमखोर गुलदार का आतंक थमने का नेम नहीं ले रहा है।इस क्षेत्र में गुलदार ने दो मासूमों को अपना निवाला बनाया। जिसके बाद से वन जीव प्रतिपालक द्वारा गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने के आदेश दिए गए।

गुलदार

अभी भी इस क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। गरूड तहसील से 12 किमी की दूरी पर स्थित घेटी और हरीनगरी गांव के आक्रोशित लोगों ने उपजिलाधिकारी गरूड के कार्यालय मे आकर कहा कि ग्राम सभा क्षेत्रो मे गुलदार का आतंक बहुत अधिक संख्या मे बढ गया है। आए दिन ग्रामीणों की जान आफत बनती जा रही है।

जिलाधिकारी को उपजिलाधिकारी गरूड के माध्यम से सौंपे गए ज्ञापन मे जिलाधिकारी को खुली चेतावनी दे दी है। यदि 2 तारीक तक कोई ठोस इन्तजाम गुलदार से गांव के बच्चों को बचाने के लिए नहीं किए जाते हैं तो पूरा गांव आन्दोलन की राह ओर अग्रसर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:देवभूमि में बैठकर भागवत बनाएंगे राममंदिर निर्माण का समीकरण

जिलाधिकारी पर सवाल खड़े करते हुए ग्राम प्रधान हरीनगरी का कहना है कि जिलाधिकारी इतनी सुस्त है। हमारे क्षेत्र मे दो बड़ी घटनाएं हो गई है। लेकिन जिलाधिकारी ने भी एक बार भी हमारे क्षेत्र का भ्रमण करने तक कि जहमत नहीं उठाई जिससे ग्रामीणो मे काफी आक्रोश है।

ग्राम प्रधान घेटी मे भी गांव वालो को दिन मे ही गुलदार के दिखने की घटनाएं लगातार बड़ रही है। ग्राम प्रधान का कहना है कि वन पंचायत अमसारी मे काफी मात्रा मे झाड़ियां हो रही है। गुलदार के छुपने की बहुत बड़ी संभावना उस वन पंचायत मे है। उसी के बगल मे इन्टर कॉलेज होने के कारण बच्चों के जान की समस्या अधिक हो रही है।

दो घटनाएं हो जाने के बावजूद भी जिलाधिकारी को क्षेत्र के लोगों की पीडा सुनने तक का समय नहीं है।

 

LIVE TV