इस दिन आएगा जीरो का नया टीजर, होगा नए साल जैसा तमाशा

मुंबई। ईद का जश्न इस बार काफी अलग होने वाला है। यह मुबारक दिन आमतौर पर सलमान खान के फैंस के लिए खास रहता है लेकिन इस बार यह दिन शाहरुख खान के फैंस के लिए भी यादगार होने वाला है।

ईद का जश्न

बॉलीवुड में दोनों ही खान के बीच कांटे की टक्‍कर लगी रहती है। इस साल एक ओर जहां भाईजान के फैंस को रेस का इंतजार रहा है। वहीं दूसरी ओर किंग खान के फैंस को अपकमिंग फिल्म जीरो से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी जानने के लिए बेकरारी रही है।

इस बार की ईद दोनों की फैंस को राहत देने वाली है। रेस 3 के साथ ही ईद के मुबारक मौके पर दोनों खान के फैंस को डबल सेलिब्रेशन का मौका मिलेगा। कुछ दिन पहले खबरें थीं कि रेस 3 के साथ जीरो का गाना रिलीज होगा। अब इस खबर में थोड़ा अपडेट हुआ है और इसके साथ  ही जीरो से जुड़ी नई खबर सामने आ गई है।

खबरों के मुताबिक, रेस 3 के साथ आनंद एल राय की डायरेक्‍ट की हुई फिल्‍म जीरो का नया टीजर अटैच किया जाएगा। जीरो के इस नए टीजर में शाहरुख और सलमान दोनों ही एक गाने पर थिरकते दिखेंगे। वहीं इसके ट्रेलर को दीवाली पर आमिर खान की फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तां’ के साथ अटैच किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इस खबर की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। लेकिन इसे लेकर किंग खान के सभी फैन पेज पर जश्‍न का माहौल देखने को मिल रहा है। उनके सभी चाहनेवालों के जीरो के नए टीजर का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन के भाई ने आहत की हिंदुओं की भावनाएं, दर्ज हुआ केस  

फिल्म जीरो में कई स्टार्स का कैमियो है उनमें से एक नाम सलमान का भी है। खबरों के मुताबिक सलमान न केवल फिल्म के एक गाने में हैं बल्कि वह इसके एक सीन में भी हैं। फिल्म में शाहरुख, कटरीना कैफ और अनुष्‍का शर्मा लीड रोल में हैं। इसमें स्वर्गीय एक्ट्रेस श्रीदेवी का भी कैमियो है। फिल्‍म इसी साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

LIVE TV