पिता के नक्शेकदम पर निकला बेटा, लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा के लिए जगाई अलख

ब्यूरो रिपोर्ट

मुज़फ्फरनगर। जब इंसान के मन में कुछ खास करने का जूनून हो, तो वह मेहनत और लग्न के बल पर बड़े से बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है। अगर मामला सेना से जुड़ा हो, तो वह और भी खास हो जाता है।

अभिषेक धारीवाल

चरथावल क्षेत्र देश सेवा को लेकर हमेशा से ही आगे रहा है। ग्राम महाबलीपुर के बीएसएफ जवान के पुत्र ने भी देश की सेवा का जज्बा लिया और लेफ्टिनेंट बन गया रविवार को गांव में पहुंचने पर परिजनों व ग्राम वासियो ने भव्य स्वागत किया और जमकर मिठाई बांटी।

चरथावल विकास खण्ड के ग्राम महाबलीपुर निवासी जसबीर धारीवाल की करीब 30 वर्ष पूर्व बीएसएफ में तैनाती हुई थी वर्तमान में वह गुजरात भुज में 79 बटालियन में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं उनके पुत्र अभिषेक धारीवाल ने भी अपने पिता से प्रेरणा लेकर  देश की सेवा करने का मन बनाया।

अभिषेक धारीवाल ने केंद्रीय विधालय से हाईस्कूल व इंटर की उसके बाद डीएवी डिग्री कॉलेज से स्नातक करने के बाद एसडी इंटर कॉलेज से एमएससी की उसके बाद सीडीएस का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें:- बीजेपी कार्यकर्ता ने वायरल की महिला की अश्लील तस्वीर, पुलिस ने दबोचा

अभिषेक धारीवाल ने पहले ही प्रयास में सीडीएस पास कर लिया आईएमए देहरादून में डेढ़ वर्ष की ट्रेनिंग के बाद  शनिवार को देहरादून में आयोजित पासंग आउट परेड में उन्हें लेफ्टिनेंट पद से नवाजा गया।

यह भी पढ़ें:- दादा मियां दरगाह पर हुआ रोजा पार्टी का आयोजन, शिवपाल यादव ने की शिरकत

रविवार को गांव में पहुंचने पर परिजनों व ग्राम वासियो ने भव्य स्वागत किया और जमकर मिठाई बांटी इस मौके पर राजेन्द्र प्रधाना, जयवीर धारीवाल, सत्यवीर धारीवाल, प्रदीप धारीवाल, विपिन धारीवाल, मान्या धारीवाल, रिषभ धारीवाल, वैभव धारीवाल आदि मौजूद रहे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV