दादा मियां दरगाह पर हुआ रोजा पार्टी का आयोजन, शिवपाल यादव ने की शिरकत
रिपोर्टर- अर्सलान समदी
लखनऊ: रमज़ान का मुबारक महीना अपने आखिरी दौर में पहुंच गया, जिसके चलते रोज़ा इफ्तार पार्टियों का भी दौर तेज़ हो चला है। इसी के चलते लखनऊ की मशहूर दरगाह दादा मियां पर भी एक रोज़ा पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें सपा नेता शिवपाल यादव और कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दकी के साथ कई उलेमा मौजूद रहे।
दादा मियां मज़ार पर हर साल की तरह इस साल भी बड़े पैमाने पर रोज़ा अफ्तार का आयोजन किया गया था, जिसमें काज़ी ए शहर मौलना अबुल इरफान मियां फरंगी महली के साथ नेता शिवपाल यादव और नसीमुद्दीन सिद्दकी मौजूद रहे यह रोज़ा इफ्तार पार्टी दरगाह के सज्जादा नशीन शबाहत हसन शाह की ओर से कराई गई थी।
हम आपको बताते चले की लखनऊ की दादा मियां दरगाह काफी मशहूर दरगाह मानी जाती है, जिसमें सभी मज़हब के लोग बड़ी तादाद में अपनी मुरादे मांगने आते हैं।