सोनी पर अब नहीं दिखेगी ‘दीवानगी’, ये कहानी करेगी रिप्लेेस

मुंबई। छोटे पर्दे पर इन दिनों नए शो की झड़ी लगती जा रही है। एक तरह जहां कुछ शो अलविदा कह रहे हैं वहीं कुछ नए शो उन्‍हें रिप्‍लेस कर रहे हैं। कलर्स और स्‍टार प्‍लस के बाद यही सिलसिला सोनी चैनल  पर भी जारी हो गया है।

सोनी चैनल

कुछ दिन पहले ही सोनी चैनल और बालीजी टेलिफिल्‍म्‍स ने अपकमिंग शो ‘दिल ही तो है’ का प्रोमो लॉन्‍च किया था हालांकि उस प्रोमो में शो के टेलिकास्‍ट टाइम से पर्दा नहीं उठा था। अब सोनी टीवी के अपकमिंग शो ‘दिल ही तो है’ का टेलिकास्‍ट टाइम रिवील हो गया है।

इस शे से करण कुंद्रा रोमांटिक ड्रामा सीरीज में वापसी कर रहे हैं। करण के फैंस उन्‍हें एक बार फिर पुराने अंदाज में देखेंगे। ‘कितनी मोहब्‍बत है’ से शुरू हुआ करण का सफर ‘ये कहां आ गए हम’ पर रुक गया था। इनके अलावा करण ज्‍यादातर शो के होस्‍ट या जज के तौर पर ही नजर आए। लंबे समय से वह किसी रोमांटिक या कासानोवा किरदार को निभाते नहीं दिखे हैं। इस अपकमिंग शो में देखने के लिए दर्शक बेताब हैं।

छोटे पर्दे पर करण अपने उसी अंदाज में नजर आएंगे जिसके लिए वो जाने जाते हैं। इस शो को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। करण पहले भी एकता के साथ कई शो में काम कर चुके हैं।

अपकमिंग शो ‘दिल ही तो है’ में उनके अपोजिट नया चेहरा दिखने वाला है। शो में करण के अपोजिट योगिता बिहानी नजर आएंगी।

योगिता इससे पहले सलमान खान के रियलिटी शो दस का दम के प्रोमो में दिखी थी, जिसके बाद वह लाइमलाइट में आ गई थीं।

यह भी पढ़ें:  होशियार! आ रही है ‘वो’ जिसके आने से मर्द को भी होगा दर्द

बता दें, ‘दिल ही तो है’ में करण एक बहुत ही अमीर परिवार से हैं। उनके परिवार का बिजनेस भी काफी बड़ा है। वैसे तो करण की कई गर्लफ्रेंड रही हैं लेकिन वह प्‍यार चोट खाया हुआ इंसान है। उसकी जिंदगी में जब योगिता की एंट्री होती है तो सबकुछ बदल जाता है।

यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन पर 18 जून से रात 10 बजे आएगा। पहले इस प्‍लॉट पर ‘एक दीवाना था’ टेलिकास्‍ट होता था।

LIVE TV