
मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्में बीते कुछ समय से जबरदस्त हिट हो रही हैं। भारत में तो खिलाड़ी कुमार के दांव पेंच के आगे हर कोई चित पड़ जाता है। लेकिन अब उनका यही अंदाज विदेश में भी नजर आनेवाला है। जल्द ही अक्षय की एक सुपरहिट फिल्म चीन में रिलीज होने की तैयारी में है।

चीन में बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड फिल्में चीन के बॉक्स ऑफिस पर सिर्फरिलीज होने की खानापूर्ति नहीं करतीं बल्कि धमकेदार कमाई भी करती है। चीन में रिलीज हुई ‘बजरंगी भाईजान’, ‘दंगल’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘हिंदी मीडियम’ जैसी कई फिल्में अपने कलेक्शन से तूफान ला चुकी हैं।
चीन में बॉलीवुड फिल्मों के इसी क्रेज को अक्षय की फिल्म बरकरार रखने वाली है। स्वच्छता अभियान पर आधारित अक्षय और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ चीन में इसी जून रिलीज होने जा रही है। लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है। चीन में अक्षय की इस फिल्म को बदले हुए नाम से रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: इस ईद फैंस को मिलेगी दोहरी ईदी, पर्दे पर साथ आएंगे शाहरुख-सलमान
चीन में अक्षय और भूमि की ये फिल्म ‘टॉयलेट हीरो’ के नाम से रिलीज होगी। फिल्म 8 जून को चीन केबॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। इसका ऑफिशियल पोस्टर भी रिलीज हो गया है।
बता दें, इस साल भारत में अक्षय की ‘पैडमैन’ ने अच्छा बिजनेस किया है। इसके अलावा आने वाले समय में ‘2.0’, ‘गोल्ड’ और ‘केसरी’ रिलीज होने वाली है।
. @akshaykumar – @psbhumi 's #ToiletEkPremKatha to release in #China on June 8th..
Titled #ToiletHero pic.twitter.com/mXZTq3i6YX
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 1, 2018





