किडनी बेचने पर मजबूर हुआ गरीब पिता , डीएम से मांगी इजाजत

रिपोर्ट- फहीम खान

रामपुरः दुनिया भले ही 21 वी सदी में जाने का दावा कर रही हो। लेकिन उत्तर प्रदेश जैसे खुशहाल प्रदेश में एक गरीब पिताअपने 7 वर्षीय बच्चे के इलाज के लिए अपनी किडनी बेच कर अपनी ज़िंदगी को दांव पर लगाने को तैयार है। लेकिन उसकी फरियाद सुनने वाला शायद कोई नहीं है सरकारी दावे और लोकतंत्र के बड़े बड़े सुरमा इस गरीब पिता के आस पास भी नहीं भटक रहे है। ऐसे करने से शायद इन्हें कोई फायदा मिलता नहीं दिख रहा है।

गरीब पिता

यह मामला है यूपी के रामपुर ज़िले का जहां से सपा के कद्दावर नेता आज़म खान विधायक है। कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम मंड़ैया का  रहने वाला गरीब मोहम्मद सलीम पुत्र भूरे जो गरीब ह, जिसके पास कोई ज़मीन व रोज़गार नही है।

सलीम के  7 वर्षीय बच्चे आरिश को थेलासीमिया नामक बीमारी से ग्रस्त है। यह बीमारी बच्चे के खून में है जिससे बच्चे की जान को खतर है हर महीने बच्चे का खून बदला जाता है। गरीब पिता अपने बच्चे के इलाज के लिए सब कुछ बेच चुका है। इस वक़्त बच्चे का इलाज कलावती सरन अस्पताल नई दिल्ली में चल रहा है। गरीब को इलाज के लिए सूबे के मुख्यमंत्री से लेकर हर अधिकारी से मिल चुका है पर कोई भी बच्चे के इलाज के लिए आगे नही बढ़ रहा है।

वहीं अब गरीब पिता ने मजबूर होकर अपनी किडनी बेचने के लिए रामपुर जिलाधिकारी को पत्र देकर  किडनी बेचने की अनुमती मांगी है। जिसकी मंज़ूरी भी गरीब को नहीं मिल रही है।

इस मामले में हमने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह से बात की तो उन्होंने  ऑफ कैमरा बताया कि बच्चे के इलाज के लिए सीएमओ को सूचित कर दिया गया है और जल्द बच्चे इलाज कराया जाएगा।

गरीब पिता सलीम पर आफत का बादल यही नही  रुका बल्कि उसके मकान में चल रही बिजली का बिल भी कहर बन कर उस पर टूट पड़ा है। सलीम के ऊपर बिजली का बिल करीब 42 हज़ार रुपये हो गया है, जिससे उसकी घर की बिजली काट दी गई है। और वो इस गर्मी में रहने को मजबूर है।

 

 

LIVE TV