
मुंबई। काजोल ने डिज्नी डॉट पिक्सर्स की ‘इनक्रेडिबल्स 2’ के हिंदी संस्करण के लिए हेलेन पार, इलास्टीगर्ल के चरित्र को अपनी आवाज दी है।
काजोल ने बताया, “द इनक्रेडिबल्स 2′ हमारे जैसे ही एक परिवार की गर्मजोशी भरी कहानी पेश करती है। लेकिन फिर भी वे अलग हैं। कहानी में कई ऐसे क्षण थे जिनसे मैंने खुद को जुड़ा पाया और मुझे पता था कि मुझे इसमें मजा आएगा।”
यह सीक्वल फिल्म 2004 में आई फिल्म का संस्करण है जिसमें क्रैग टी. नेल्सन ने बॉब पार के चरित्र, होली हंटर ने इलास्टीगर्ल के चरित्र और सैमुएल एल. जैकसन ने फ्रोजोन के चरित्र की आवाज दी है। ब्रैड बर्ड जो फिल्म में फैशन डिजाइनर एडना मोड के चरित्र को आवाज दे रहे हैं, वह फिल्म के निर्देशक भी हैं।
यह भी पढ़ें: ‘संजू’ में स्पेेशल अपीयरेंस में अनुष्का का लुक आया सामने, क्या ट्रेलर में आएंगी नजर?
काजोल ने कहा, “मैं सुपरपावर से लैस इस परिवार का हिस्सा बनकर वास्तव में उत्साहित हूं और मैंने इस मजेदार फिल्म में अपने विशेष तरीके से योगदान दिया है।”
फिल्म भारत में 22 जून को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
Kajol joins the world of superheroes… She will do the voiceover for the *Hindi version* of Disney-Pixar's #Incredibles2… The voice of Helen Parr aka Elastigirl in the film… 22 June 2018 release… Here's the announcement by Kajol herself: https://t.co/NhCpwcoiNI
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 29, 2018