स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में भारतवंशियों ने फिर लहराया परचम

स्पेलिंग बी प्रतियोगितावाशिंगटन| भारतीय मूल के दो छात्रों ने अमेरिका की स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता जीत ली है। लगातार यह तीसरा साल है जब भारतीय मूल के बच्चों को यह जीत हासिल हुई है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास के आस्टिन निवासी निहार जंग (11) और न्यूयॉर्क राज्य के कॉर्निग के जयराम हथवार (13) को गुरुवार की रात नेशनल स्पेलिंग बी का संयुक्त विजेता घोषित किया गया।

स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में भारत

जयराम ने अपनी जीत की खुशी का इजहार कुछ इन शब्दों में किया, “यह बिल्कुल पागल कर देने वाला है। मैं इसे किन शब्दों में बयां करूं यह भी नहीं जानता।” निहार ने कहा, “मैं नि:शब्द हूं। मैं कुछ कह नहीं सकता। मैं तो अभी सिर्फ पांचवी कक्षा में हूं।”

निहार ने ‘गेसेल्सचाफ्ट’ शब्द का बिल्कुल सही उच्चारण किया जिसे एक तरह के सामाजिक रिश्ते के संदर्भ में इस्तेमाल किया जाता है। जयराम ने ‘फेल्डनेक्रेइस’ शब्द का शुद्ध उच्चारण किया। जयराम के भाई श्रीराम ने वर्ष 2014 की उच्चारण प्रतियोगिता जीती थी।

अमेरिका टुडे की खबर के अनुसार, दो बार ऐसा लगा कि जयराम प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगा। उसने कुत्ते की एक नस्ल ‘ड्राथार’ और एक भाषा जिसका नाम ‘मिसचस्प्राचे’ का उच्चारण सही नहीं किया था लेकिन निहार भी दो शब्दों को सही नहीं बोल पाया जिससे जयराम प्रतियोगिता में बना रहा। इन उच्चारणकर्ताओं को करीब 27 लाख रुपये (40 हजार डॉलर) नकद एवं अन्य पुरस्कार मिलेंगे।

टेलीविजन चैनल पर सीधा प्रस्तारित इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विजेता बनने के लिए अंतिम दौर के लिए 10 प्रतिभागी चयनित हुए थे। इसकी शुरुआत 284 प्रतिभागियों से हुई थी जिसमें 143 लड़के एवं 141 लड़कियां थीं लेकिन लिखित परीक्षा और स्टेज पर दो दौर के उच्चारण जांच के बाद बुधवर की शाम तक यह संख्या 45 रह गई थी।

गुरुवार दोपहर बाद यह संख्या कम होकर अंतिम दौर के लिए कैलिफोर्निया, कोलोराडो, फ्लोरिडा, इंडियाना, मैसाच्यूसेट्स, न्यूयॉर्क और टेक्सास से आए कुल 10 प्रतिभागी बच गए। पिछले साल के विजेता ओलाथ के वान्या शिवशंकर एवं मिसूरी के गोकुल वेंकटाचलम थे।

1925 से शुरू हुई इस प्रतियोगिता के इतिहास में यह छठा मौका है जब संयुक्त विजेता घोषित किए गए हैं। इसके पहले 1962, 1957, 1950, 2014 और 2015 में यह रिकार्ड बन चुका है।

LIVE TV