भोजपुरी की जानी-मानी एक्ट्रेस का रोड एक्सीडेंट में निधन

मुंबईः भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मनीषा राय का देहांत हो गया है. उनका निधन रोड एक्सीडेंट में हो गया है. वह 25 साल की थीं. वह शूटिंग के लिए घर से निकली थीं और उन्हें कार ने जोरदार टक्कर मार दी. पूरी इंडस्ट्री उनके निधन की वजह से शोक में डूबी हुई है.

मनीषा राय

सोशल मीडिया पर भी लोग श्रद्धांजली दे रहे हैं.

यह दुर्घटना बलिया के मनियर थाना क्षेत्र के बासडीह-मनियर मार्ग पर हुआ. यह एक्सीडेंट शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर से हुआ. बाइक पर मनीषा पीछे बैठी थीं. साथ ही बाइक चला रहे मनीषा के सहयोगी संजीव मिश्रा का निधन हो गया.

दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से भाग गया.

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना ग्रस्त बाइक व कार को कब्जे में ले लिया और मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों को पुलिस ने हादसे की सूचना दे दी है. मनीषा राय भोजपुरी में बनी शॉर्ट फिल्म ‘कोहबर’ से चर्चा में रही हैं.

LIVE TV