फ़िल्मी स्टाइल में जेल से फरार हुआ कैदी, पकड़े गए साथी ने उगला सच

अंशुल जैन

बदायूं। बदायूं में पूरे फ़िल्मी अंदाज़ में जेल तोड़ने की कोशिश की गयी जिसमे एक बंदी फरार हो गया जबकि दूसरे को समय रहते जेल कर्मियों ने दबोच लिया। पकडे गए बंदी के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। जेल क्यूँ तोड़ी जा रही थी? कैदी के पास जेल में पिस्टल कैसे आयी? इन सब सवालों के जवाब ढूंढने में पुलिस और प्रशासनिक अमला जुट गया है।

बदायूं

यह घटना कल रात की है। रात के अँधेरे में बदायूं जेल के अंदर पूरे प्लान के साथ फ़िल्मी अंदाज़ में दो कैदी जेल से फरार होने जा रहे थे, सुमित नाम का एक बंदी जेल तोड़ कर फरार भी हो गया जबकि दूसरा कुख्यात अपराधी चन्दन दबोच लिया गया, पकड़े गए बंदी चन्दन की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई। पुलिस अब पूरे मामले की पड़ताल में जुट गयी है।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक चुनाव एग्जिट पोल : न मोदी की लहर, न राहुल की आंधी, त्रिशंकु विधानसभा के आसार

दरअसल बीते कई साल से जेल में बंद गोरखपुर निवासी चन्दन एक कुख्यात किस्म का अपराधी है। इसके ऊपर ह्त्या अपहरण और फिरौती जैसे कई मामले दर्ज हैं और यह कई बार जेल से फरार होने की कोशिश कर चुका है। इससे पहले भी वह आगरा में इलाज के लिए ले जाते समय सिपाहियों को चूना लगाकर फरार हो गया था जिसे बाद मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया था। जेल से फरार होने वाला दूसरा क़ैदी सुमित मुरादाबाद ज़िले का रहने वाला है और यह बीते कई साल से ह्त्या के मामले में जेल में बंद है।

कल रात पूरे प्लान के साथ जेल के बाहर मैदान में खड़े एक पुराने ट्रक में रस्सा बांधा गया और वह जेल की बाउंड्री के अंदर फेंका गया उस रस्से की मदद से पहले सुमित जेल की दीवार कूद कर फरार हुआ बाद में चन्दन जब जेल की दीवार कूद रहा था तब कुछ जेल कर्मियों की नज़र उस पर पड़ गयी और जेल कूदने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें : PM मोदी के नेपाल दौरे से दोनों देशों को मिली दिशा, व्यापारिक रिश्ते बढ़ाने पर सहमति

तलाशी में चन्दन के पास एक पिस्टल भी बरामद हुआ। अब इतनी बड़ी घटना के बाद यह तो समझ आ ही रहा होगा कि जेल के बाहर खड़े ट्रक और रस्से के सहारे जेल तोड़ने का मंसूबा अकेले दो लोग मिलकर नहीं बना सकते। इस घटना के पीछे और भी कई लोग शामिल हैं।

जिलाधिकारी का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और जल्द ही फरार क़ैदी को गिरफ्तार का घटना में शामिल अन्य लोगों को भी पकड़ा जाएगा और उनके साथ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

LIVE TV