एक तरफा प्यार में नाकाम युवती ने किया युवक पर तेजाब से हमला

मुज़फ्फरनगर। एक तरफ़ा प्यार में विफल होने पर युवकों द्वारा युवतियों पर तेजाब से हमले की घटनाएं तो आपने बहुत सुनी होंगी मगर क्या कही ये भी सुना की किसी महिला ने मात्र युवक द्वारा शादी साथ रहने की ख्वाहिश से मना करने के कारण युवक पर तेज़ाब से हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

एसिड अटैक

दरअसल पूरी घटना जनपद मुज़फ्फरनगर के नई मण्डी थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है।  जहाँ पर घायल दिलशाद के भाई मंशाद का आरोप है की कल  देर रात में ट्रांसपोर्ट नगर में एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी में काम करने वाले युवक दिलशाद पर महराज नाम की महिला ने तेज़ाब से हमला कर दिया।

तेजाब से हुए हमले दिलशाद गंभीर रूप से घायल हो गया घायल दिलशाद को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहाँ से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें :जनकपुर से अयोध्या पहुंची पहली बस, सीएम योगी ने ढोल-नगाड़े से किया स्वागत

एसपी क्राइम आर बी चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया की कल देर रात मंशाद नाम के व्यक्ति ने थाना नई मण्डी में एक रिपोर्ट दर्ज कराइ थी  मंशाद का कहना है की महराज नाम की महिला ने ट्रांसपोर्ट कम्पनी में काम करते समय उसके भाई दिलशाद पर तेज़ाब फेक दिया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। तहरीर के आधार पर एसिड अटैक की धारा 326 – 3 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें :अब बच्चा भी कर लेगा नकली नोट की पहचान, ये एप बताएगा सब कुछ

बताया जा रहा है की दिलशाद और महिला महराज के बीच दोस्ताना सम्बन्ध रहे है। महिला दिलशाद के साथ रहना चाहती थी,दिलशाद के मना करने पर महिला ने घटना को अंजाम दिया है , इस घटना में गहनता से जाँच की जा रही है जो तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV